For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : डाक टिकट पर छपवाएं बेटी का फोटो, ये है तरीका

आज भी डाक टिकटों की अपनी अलग पहचान है। जब भी डाक टिकट का नाम हमारे दिमाग में आता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि इस डाक टिकट के माध्यम से पत्र भेजे जाएंगे।

|

नई द‍िल्‍ली: आज भी डाक टिकटों की अपनी अलग पहचान है। जब भी डाक टिकट का नाम हमारे दिमाग में आता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि इस डाक टिकट के माध्यम से पत्र भेजे जाएंगे। वहीं जब भी डाक टिकट पर हम फोटो देखते हैं तो फिर सोचते हैं कि काश हमारी भी फोटो ऐसी लगती।

Post Office : डाक टिकट पर छपवाएं बेटी का फोटो, ये है तरीका

लेक‍िन फ‍िर उसी वक्‍त ये ख्‍याल द‍िमाग से निकल जाता है ये सोच के कि जिन लोगों की फोटो डाक टिकट पर लगी है वो कितने महान होंगे। जैसे उन्होंने जरूर कुछ बेहतर काम किया होगा। उनके नाम से कोई विश्व रिकॉर्ड होगा। या फिर जरूर उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज होगा।

डाक टिकट पर खुद का छपवा सकते हैं फोटो

डाक टिकट पर खुद का छपवा सकते हैं फोटो

लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि डाक टिकट के उपर आप अपने बेटी, बेटा या पति/पत्‍नी किसी की तस्‍वीर छपवा सकते है। जी हां भारत सरकार ने 'माई स्टांप' योजना के जरिए एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रख सक्ते हैं। इस योजना के तहत कोई आम आदमी भी अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है। दरअसल, भारत सरकार की एक पुरानी योजना है और इस योजना के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। यानी अब आप अपने जन्मदिन, विवाह और सालगिरह पर भी डाक टिकट जारी करवा सकेंगे। तो अगर आप भी डाक टिकट पर अपने परि‍वार के साथ अपनी फोटो छपवाना चाहते है तो आपको बढ़‍िया मौका मिल रहा है।

फोटो सहित मिलेंगे 12 स्टांप

फोटो सहित मिलेंगे 12 स्टांप

अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए मात्र 300 रुपए ही आपको खर्च करने की जरूरत होगी। 300 रुपए में 12 डाक टिकट आप प्रदेश के किसी भी प्रधान डाकघर में आसानी से बनवा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग में सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अपनी फोटो वाला डाक टिकट के लिए आपको अपने शहर के पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। फोटो वाले डाक टिकट जारी करवाने के लिए केवल एक शर्त है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर का आप डाक टिकट जारी करवाना चाहते हैं, वह व्यक्ति जीवत होना चाहिए।

मात्र 300 रुपये का खर्च

मात्र 300 रुपये का खर्च

बता दें कि साल 2011 में सरकार ने माई स्‍टाम्‍प योजना शुरू की थी। इस योजना को विश्व फिलैटली प्रदर्शनी के दौरान शुरू किया गया था। इस योजना के तहत महज 300 रुपये का मामूली शुल्क जमा करके आप अपनी तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट जारी करवा सकते हैं। ये डाक टिकट अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होंगे। इन माध्यम से आप देश के किसी कोने में पोस्ट भी भेज सकते हैं। इस योजना के तहत कोई कंपनी या ग्रुप भी अपनी पसंद के चित्र के साथ डाक टिकट जारी करवा सकते हैं। बता दें कि इसके लिए उन्हें 5,000 शीट टिकट (1 शीट में 12 टिकट) जारी करवाने होंगे। इतनी संख्या में टिकट जारी करवाने पर भारतीय डाक 20% डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है।

FD : पोस्ट ऑफिस या SBI बैंक र‍िटर्न के ल‍िहाज से कौन ज्‍यादा फायदेमंद, जान‍िए यहां ये भी पढ़ें FD : पोस्ट ऑफिस या SBI बैंक र‍िटर्न के ल‍िहाज से कौन ज्‍यादा फायदेमंद, जान‍िए यहां ये भी पढ़ें

English summary

Your Photo Can Also Be Printed On A Postage Stamp

Under the My Stamp Scheme, any common man can get his photo printed on the postage stamp. In this plan only you have to spend 300 rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X