For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ITR फाइल करने पर Royal Enfield Bullet जीतने का मौका, ये है स्पेशल ऑफर

|

नई दिल्ली, दिसंबर 25। यदि आप आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने एक खास ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत आईटीआर फाइल करने वालों को रॉयल एनफील्ड बुलेट जीतने का मौका मिल रहा है। यह मौका ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को दिया जा रहा है। वीएलई इस ऑफर के तहत रॉयल एनफील्ड बुलेट जीत सकते हैं। ध्यान रहे कि इस ऑफर में बुलेट जीतने का वीएलई को तब ही मिलेगा, जब वे 31 दिसंबर 2021 से पहले-पहले 1000 से अधिक टैक्सपेयर्स का आईटीआर फाइल कराएं।

FD के ब्याज पर कट सकता है Tax, यहां जानिए इससे बचने के 3 आसान तरीकेFD के ब्याज पर कट सकता है Tax, यहां जानिए इससे बचने के 3 आसान तरीके

1 लाख रु से अधिक की कमीशन

1 लाख रु से अधिक की कमीशन

वीएलई के लिए पेश किए गए खास ऑफर की जानकारी सीएससी ने ट्विटर पर दी है। सीएससी ने कहा है कि यदि वीएलई 31 दिसंबर 2021 तक 1000 आईटीआर फाइल करें तो उन्हें रॉयल एनफील्ड बुलेट जीतने के साथ साथ 1 लाख रु से अधिक की कमीशन कमाने का मौका मिलेगा। आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।

ऐसे मिलेगी कमीशन

ऐसे मिलेगी कमीशन

सीएससी के पास रजिस्टर वीएलई 31 दिसंबर 2021 तक करदाताओं के आईटीआर फाइल (वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए) करके 1 लाख रुपये से अधिक की कमीशन भी प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मैनेज करता है। सीएससी का टार्गेट देश के हर कौने में इंटरनेट से संबंधित सेवाएं प्रदान करना है।

वीएलई को किया नियुक्त
 

वीएलई को किया नियुक्त

ऊपर बताए गए अपने खास टार्गेट को पूरा करने के लिए सीएससी ने गांवों में वीएलई को नियुक्ति किया है। जो बुलेट का खास ऑफर पेश किया गया है, उससे सरकार का मकसद पिछले वित्त वर्ष के लिए आईटीआर फाइलिंग प्रोसेस को तेज करना है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार अभी तक 4 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइल कर चुके हैं।

46.77 लाख से अधिक रिटर्न फाइल

46.77 लाख से अधिक रिटर्न फाइल

आयकर विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को पूरे हुए एक हफ्ते के दौरान 46.77 लाख से अधिक रिटर्न फाइल किए गए। वहीं केवल 21 दिसंबर को ही 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए थे। सीएससी का कहना है कि 25 लाख से अधिक करदाताओं के वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इसके पूरे देश में फैले 75,000+ केंद्रों के माध्यम से अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने की संभावना है। वो वीएलई, जो तय डेडलाइन से पहले ही 1000 से अधिक आईटीआर फाइल करता है, उसे रॉयल एनफील्ड बुलेट जीतने का मौका मिलेगा। बुलेट विजेता का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा।

31 दिसंबर है डेडलाइन

31 दिसंबर है डेडलाइन

कमाई करने वाला हर शख्स आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल कर सकता है। आयकर रिटर्न किसी के द्वारा अपनी वार्षिक इनकम की रिपोर्ट करने के लिए दाखिल किया जाने वाला एक फॉर्म है। इस समय वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है। यानी करदाताओं के पास वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आईटीआर फाइलिंग करने के लिए एक हफ्ते का भी समय नहीं है। यदि कोई इस अवधि तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाता है तो उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप इस डेडलाइन के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं कर रहे हैं तो आपको अधिक टैक्स चुकाना पड़ सकता है।

English summary

Your chance to win Royal Enfield Bullet by filing ITR here is a special offer

CSC has given information about the special offer offered for VLEs on Twitter. CSC has said that if VLEs file 1000 ITRs by 31st December 2021, they will get a chance to win Royal Enfield Bullet and earn commission of more than Rs 1 lakh.
Story first published: Saturday, December 25, 2021, 17:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X