For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राशन कार्डधारकों को Free मिलेंगे 3 गैस सिलेंडर, मगर 4 दिन में निपटाना होगा ये काम

|

नई दिल्ली, जुलाई 27। गैस सिलेंडर की कीमतों में बीते कुछ समय में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है। इससे आम जनता की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। पर अब कुछ लोगों को फ्री में 3 गैस सिलेंडर मिल सकते हैं। पर ध्यान रहे कि हर किसी को इनका फायदा नहीं मिलेगा। एक राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर साल मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया था, जिसे अब वो पूरा करने जा रही है। इससे कुछ लोगों को रसोई के बजट को कम करने में मदद मिलेगी। वैसे भी इस समय महंगाई काफी बढ़ गयी है। मालूम हो कि एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे।

घर बैठे पैसे कमाने के बेस्ट 5 तरीके, जानिए और कमाइएघर बैठे पैसे कमाने के बेस्ट 5 तरीके, जानिए और कमाइए

मिलेंगे 3 फ्री सिलेंडर

मिलेंगे 3 फ्री सिलेंडर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के कुछ पात्र लोगों को फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। इस साल मई में राज्य सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी थी, जिसके तहत हर साल अंत्योदय कार्डधारकों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। सरकार इस स्कीम पर कुल 55 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। ये फैसला राज्य के अंत्योदय कार्डधारकों के लिए फायदेमंद है।

कितने लोगों को मिलेगा फायदा

कितने लोगों को मिलेगा फायदा

बता दें कि उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से 1.84 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारकों को फायदा मिलेगा। मगर मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त करने लिए उत्तराखंड सरकार की कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना जरूरी है। सबसे पहले बात तो यही है कि आपका उत्तराखंड का निवासी होना जरूरी है। यदि आप किसी अन्य राज्य के रहने वाले हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा।

ये काम निपटाएं फटाफट

ये काम निपटाएं फटाफट

जो लोग इस योजना का फायदा लेने के लिए पात्र हैं उनके पास अंत्योदय राशन कार्ड होना भी जरूरी है। इतना ही नहीं अंत्योदय राशन कार्ड धारक को गैस कनेक्शन कार्ड से लिं करें। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जुलाई में ही अपना अंत्योदय कार्ड लिंक कराएं। यानी आपके पास आज के बाद केवल 4 दिन रह जाएंगे। यदि इन्हें लिंक नहीं किया तो सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

तैयारी है पूरी

तैयारी है पूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने इस योजना का फायदा लोगों को देने के लिए सारी तैयारी कर ली है। इसके लिए अंत्योदय कार्डधारकों की जिलेवार लिस्ट तैयार कर ली गयी है। उसे स्थानीय गैस एजेंसियों को भेज दिया गया है। बस आप अंत्योदय कार्ड को अपने गैस कनेक्शन से लिंक कराएं।

गोवा में भी फ्री सिलेंडर

गोवा में भी फ्री सिलेंडर

गोवा सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले परिवारों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का फैसला किया था। तीन एलपीजी सिलेंडरों के लिए पैसा चालू वित्त वर्ष के अंत में 37,000 पात्र परिवारों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। ये सारे परिवार गोवा के ही होंगे। राज्य के ग्रामीण विकास एजेंसी मंत्री गोविंद गौडे ने कहा कि चुनावी वादे को पूरा करते हुए, गोवा सरकार बीपीएल परिवारों को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गोवा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीपीएल को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। गोवा सरकार के अनुसार, जिन परिवारों की कुल वार्षिक आय 4 लाख रु से कम है, वे इस योजना के अंतर्गत आएंगे।

English summary

you can get 3 gas cylinders free but this work will have to be done in 4 days

This will help some people reduce their kitchen budget. Anyway, at this time inflation has increased a lot. It is to be known that 3 gas cylinders will be given free of cost in a year.
Story first published: Wednesday, July 27, 2022, 15:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X