For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गाय का गोबर करा सकता है भारी मुनाफा, सिर्फ चाहिए होंगी ये दो मशीनें

|

Business Idea: आजकल ज्यादातर लोग अपना जॉब छोड़कर नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं। आज भारत में हर महीने लाखो स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। लोग तरह तरह के आईडिया के साथ बिजनेस शुरू कर रहे हैं। लोगो का प्रयास सफल होता भी दिख रहा है। यदि आप भी अपने नौकरी से मुक्ति पाकर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक खास और बेहतरीन बिजनेस आईडिया के बारे में बताएंगे।

 
गाय का गोबर करा सकता है भारी मुनाफा, जानें कैसे

कम निवेश में ही शुरू हो जाएगा बिजनेस

बिजनेस शुरू करने में जो सबसे महत्वपूर्ण चिज होती है वह है बजट, कई बार लोग बजट की वजह से ही बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। आज हम जिस बिजनेस आईडिया की जानकारी दे रहे हैं, उसे कम निवेश में ही शुरू किया जा सकता है। निवेश कम होने के साथ-साथ इसमें कमाई के आसार भी बेहतरीन हैं। आपकी कमाई लंबे सयम तक चलती रहेगी। यह बिजनेस गाय और भैस के गोबर से जुड़ा हुआ है। आज के समय में मवेशियों के गोबर से बना प्रोडक्ट बेचकर लोग काफी पैसा कमा रहे हैं। आपको मेहनत जम कर करना होगा, जितना मेहनत आप इस बिजनेस के साथ करेंगे, उतना ही कमाई कर पाएंगे। चलिए बिजनेस के विषय में विस्तार से जानते हैं।

 

किसानों के लिए है फायदेमंद बिजनेस

आज के सयम में सबसे कम कमाई करने में पशुपालक किसान का नाम सबसे ऊपर है। इनके पास कमाई के कम ही अवसर हैं। दूध, घी और दही बेचने के आलावा उकने पास कोई अन्य कमाई का मौका नहीं है। कई किसान दूध से भी अच्छा पैसा कमाते हैं। पशुओं की एक चीज है जो बेकार हो जाती है, वह है गोबर, लेकिन आज के सयम में गोबर से भी धन कमाया जा रहा है। इसके प्रोडक्ट बन रहे हैं जो बाजार में आसानी से बिक रहे हैं। लोग गोबर की लकड़ी या बत्ती बनाकर खूब कमाई कर रहे हैं।

गाय का गोबर करा सकता है भारी मुनाफा, जानें कैसे

गोबर की बनती है लकड़ी

आज जंगल के बेतहासा कटान होने की वजह से लकड़ी के मुख्य संसाधन पेड़ों की संख्या कम हो रही है, इसलिए गोबर से बने लकड़ी की मांग बाजार में खूब है। गोबर के लकड़ी का प्रयोग पूजन समेत अनेक कामों में हो रहा हैं। आज गोबर के लकड़ी का प्रयोग उन सभी कामों में हो रहा है जिन कामों में विशुद्ध लकड़ी की जरूरत होती है। भारत में पूजा-पाठ कभी बंद नहीं होने वाला है और पूजा पाठ के लिए गोबर के प्रयोग को शुद्ध माना जाता है। यदि आप के आसापास या आपकी खूद के 20 से 25 पशु हैं तो आप आराम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आज के सयम में गोबर 1 रुपए किलो आराम से बिक रहा है। गोबर से लकड़ी बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको दो मशिन खरीदने होंगे। इन मशिनों की मदद से ही गोबर की लकड़ी बनेगी। आप आसानी से इंडिया मार्ट या फिर इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी रिटेलर से इन मशिनों को खरीद सकते हैं। आज के सयम में यह मशीने आसानी से मील रही है।

Business Idea : ये कारोबार कराता है 10 गुना कमाई, आज ही करें शुरूBusiness Idea : ये कारोबार कराता है 10 गुना कमाई, आज ही करें शुरू

English summary

You can earn with cow dug but you need these two machines

Nowadays most of the people are thinking of leaving their job and starting a new business. Today lakhs of startups are being started in India every month.
Story first published: Wednesday, November 9, 2022, 10:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?