For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Yes Bank : FD पर शुरू की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, जरूरत में आएगी काम

|

नयी दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने पैसों की दिक्कत आ रही है। ऐसे संकट में अचानक पैसों की जरूरत के लिए इमरजेंसी फंड बना कर रखना बेहतर होता है। अगर आपके पास ऐसा कोई फंड नहीं है और आपको पैसों की जरूरत आ गई है तो एक तरीका है जिससे आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। अगर आपके पास एफडी है तो आपको यस बैंक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी दे सकता है। जी हां आपको अपनी एफडी भी नहीं तुड़वानी होगी और आपकी अपनी जरूरत के लिए पैसे भी मिल जाएंगे। यस बैंक ने ये सुविधा अपने डिजिटल चैनलों से शुरू की है। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Yes Bank : एफडी पर दे रहा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, उठाएं फायदा

इन्हें मिलेगा फायदा
यस बैंक ने अपने डिजिटल चैनलों, यस मोबाइल और यस रोबोट, के माध्यम से एफडी पर ओवरड्राफ्ट सुविधा (शॉर्ट टर्म लोन) शुरू करने की घोषणा की है। बैंक के अनुसार इस फैसिलिटी से ग्राहक तीन आसान स्टेप्स में घर बैठे फौरन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सिंगल होल्डिंग बचत खाते वाले व्यक्तिगत ग्राहक 50,000 रुपये की न्यूनतम और 1 करोड़ रुपये की अधिकतम एफडी पर इस सुविधा का लाभ मिल सकता है। एफडी की अवधि कम से कम 181 दिन होनी चाहिए। आपको एफडी मूल्य की 90 फीसदी तक का ओवरड्राफ्ट मिल सकता है।

कितना होगी ब्याज दर
इस ओवरड्राफ्ट पर ब्याज दर एफडी की दर से 2 फीसदी अधिक होगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एफडी दर से 1 फीसदी अधिक होगी। यस बैंक के मुताबिक ग्राहकों के बेनेफिट के लिए ओवरड्राफ्ट के मामले में कोई ईएमआई नहीं होगी और इसका भुगतान एक बार में किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा और किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन किए जाने के एक दिन बाद बैंक की तरफ से ओवरड्राफ्ट सीमा को मंजूरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक के ग्राहक यस रोबोट या यस मोबाइल एप्लिकेशन में लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद पात्र (Eligible) एफडी चुनने के लिए 'पूर्व-स्वीकृत ऑफ़र' या 'विशेष ऑफ़र' पर क्लिक करें। फिर राशि की पुष्टि करें और आवेदन सबमिट करें। आवेदन सबमित करने पर अगले दिन ओवरड्राफ्ट सीमा को मंजूरी दी जाएगी।

जन धन खाता है तो निकाल सकते हैं 10000 रु, जानिए कैसेजन धन खाता है तो निकाल सकते हैं 10000 रु, जानिए कैसे

English summary

Yes Bank started Overdraft facility on FD avail benefit

According to Yes Bank, there will be no EMI in case of overdraft for the benefit of the customers and it can be paid in one go. Apart from this, the bank will not charge any processing fee and no additional documents will be required.
Story first published: Sunday, May 31, 2020, 19:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X