For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सीनियर सिटीजन को ये Bank 3 साल की FD पर दे रहे हें सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें

अगर आप वरिष्ठ नागरिक है तो ये खबर आपके ल‍िए जरुरी खबर है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश विकल्पों में सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम काफी पॉपुलर रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप वरिष्ठ नागरिक है तो ये खबर आपके ल‍िए जरुरी खबर है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश विकल्पों में सीनियर सीटिजंस स्पेशल एफडी स्कीम काफी पॉपुलर रहा है। एफडी पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की सलाह देते हैं। निवेश करने के लिहाज से एफडी बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। इसमें सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है।

सीनियर सिटीजन को ये बैंक 3 साल की FD पर दे रहे ज्यादा ब्याज

SBI vs BOB vs ICICI vs HDFC: FD पर वरिष्ठ नागरिकों को लिए दे रहा स्पेशल ऑफर, जानें डिटेल्सSBI vs BOB vs ICICI vs HDFC: FD पर वरिष्ठ नागरिकों को लिए दे रहा स्पेशल ऑफर, जानें डिटेल्स

 बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे हें सबसे ज्यादा ब्याज

बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे हें सबसे ज्यादा ब्याज

सीनियर सीटिजंस के लिए अधिकतर बैंक स्पेशल एफडी स्कीम चला रहे हैं। इन स्कीम्स के तहत वरि​ष्ठ नागरिकों को फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा दर पर ब्याज मिलता है। वहीं यस बैंक और डीसीबी बैंक जैसे कुछ बैंक हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर अच्छा रिटर्न देते हैं। इन दोनों बैंक का 3 साल के एफडी की ब्याज दर आकर्षक है। बता दें कि बड़े बैंकों के मुकाबले ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज छोटे बैंक देते हैं।

 मैच्योर होने वाले एफडी पर अच्छा रिटर्न
 

मैच्योर होने वाले एफडी पर अच्छा रिटर्न

बता दें कि 3 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है। यानी अगर आप यस बैंक में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो 3 साल में यह रकम 1,24,792 रुपये हो जाएगी। इसी तरह डीसीबी बैंक 3 साल के एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दे रही है। यानी 3 साल में वरिष्ठ नागरिकों का 1 लाख रुपये 1,24,055 रुपये हो जाएगा।

 टॉप बैंकों में म‍िल रहा इतना इंटरेस्ट

टॉप बैंकों में म‍िल रहा इतना इंटरेस्ट

  • वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर आरबीएल बैंक 7.10 फीसदी ब्याज दे रही है।
  • जबकि इंडसइंड बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रही है।
  • बंधन बैंक 6.25 फीसदी ब्याज दे रही है।
  • बता करें अगर सरकारी बैंकों की तो यहा पर वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल के एफडी पर केनरा बैंक 6 फीसदी, यूनियन बैंक 6 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 5.80 फीसदी, जबकि एसबीआई 5.80 फीसदी और पंजाब एंज सिंध बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देती है।
 वरिष्ठ नागरिक एफडी अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज़

वरिष्ठ नागरिक एफडी अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज़

किसी भी बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट को सफलतापूर्वक खोलने के लिए दस्तावेज़ों की निम्नलिखित लिस्ट को जानना चाहिए।

  • फोटो पहचान प्रमाण (पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड, आदि)
  • आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण ( आधार कार्ड , पासपोर्ट, नया बिजली / पानी का बिल, आदि)
  • पैन कार्ड (या पैन कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर फॉर्म 60)
  • फॉर्म 15एच , यदि किसी के पास 5 लाख रु.प्रतिवर्ष से कम आय है।
 पैसा म‍िलने में हो रही परेशानी तो यहां करें शिकायत

पैसा म‍िलने में हो रही परेशानी तो यहां करें शिकायत

अगर आप पेंशनर हैं तो बता दें कि रिटायरमेंट की उम्र के बाद कर्मचारि‍यों के पास आय का कोई नियमित साधन नहीं बचता है, इसलिए रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेंशन बहुत जरूरी होता है। लेक‍िन अगर इसे पाने में कोई परेशानी आ रही है या फिर शिकायत करने के बाद भी बैंक या सरकारी विभाग आपकी समस्या का समाधान नहीं कर कर रहा तो इसकी शिकायत आप घर बैठे करा सकते है। पूरी खबर के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

English summary

Yes Bank And DCB Bank Offer The Best Rates On 3 Year FDs For Senior Citizens

For senior citizens, Yes Bank and DCB Bank are paying the highest interest on 3-year FD. Know the rates
Story first published: Saturday, March 20, 2021, 11:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X