For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साल 2019 : इन आईपीओ से निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना

|

नयी दिल्ली। 2019 खत्म होने वाला है। इस साल शेयर बाजार में कुछ समय के लिए अस्थिरता रही, मगर सेंसेक्स और निफ्टी ने नये रिकॉर्ड भी बनाये। पर जिन निवेशकों ने निवेश के लिए प्राइमरी बाजार यानी आईपीओ में निवेश का ऑप्शन चुना और कुछ शानदार आईपीओ इश्यू में निवेश किया वे अपना पैसा दोगुना करने में कामयाब रहे। 2019 में अब तक 13 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए, जिनमें से अधिकतर अपने इश्यू भाव के भाव के मुकाबले काफी ऊपर पहुँच गये हैं। वहीं आईआरसीटीसी जैसे शेयर ने 200 फीसदी धमाकेदार रिटर्न के साथ अपने निवेशकों का पैसा तीन गुना कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीओ किसी कंपनी के शेयर बाजार में दाखिल होने का पहला कदम होता है। कोई कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के लिए आईपीओ इश्यू लाती है, जिसमें आम निवेशकों को शेयर जारी किये जाते हैं। इसलिए इसे पब्लिक इश्यू भी कहा जाता है। आइये जानते हैं 2019 के शानदार आईपीओ इश्यू के बार में।

 

सबसे शानदार आईआरसीटीसी

सबसे शानदार आईआरसीटीसी

रेलवे टिकटिंग और कैटरिंग व्यवसाय की सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी के आईपीओ में शेयरों के लिए भाव 320 रुपये रखा गया था। शुक्रवार 13 दिसंबर को बीएसई पर यह 890.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस लिहाज से आईआरसीटीसी के शेयर ने अब तक निवेशकों को 178.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। लिस्ट होने के बाद आईआरसीटीसी का शेयर 981.35 रुपये के सबसे ऊँचे शिखर तक चढ़ा है। यानी इसने अपने निवेशकों का पैसा तीन गुना तक बढ़ाया है। आईआरसीटीसी का शेयर अक्टूबर में बीएसई पर आईपीओ के भाव के मुकाबले 101 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ था।

इंडियामार्ट और एफ्ले इंडिया
 

इंडियामार्ट और एफ्ले इंडिया

इंडियामार्ट के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों की पूँजी दोगुनी से अधिक हो चुकी है। इसके आईपीओ का भाव 973 रुपये था, जबकि शुक्रवार को यह बीएसई पर 2,110.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस लिहाज इस शेयर ने 116.91 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं यह शेयर 2,310 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। वहीं एफ्ले इंडिया का आईपीओ भाव 745 रुपये रहा था, मगर शुक्रवार को यह 1,490.75 रुपये पर बंद हुआ। ये शेयर आईपीओ भाव के मुकाबले 100.1 फीसदी ऊपर चल रहा है। यानी इसके निवेशकों का भी पैसा दोगुना हो गया है।

यह भी हैं साल के शानदार आईपीओ

यह भी हैं साल के शानदार आईपीओ

इसके अलावा जिन शेयरों ने आईपीओ इश्यू के भाव के मुकाबले जबरदस्त रिटर्न दिया है, उनमें पॉलिकैब इंडिया ने करीब 85 फीसदी, नियोजेन केमिकल्स ने करीब 60 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने करीब 51 फीसदी, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने करीब 45 फीसदी, स्पंदना स्फूर्ति ने लगभग 38 फीसदी, रेल विकास निगम ने करीब 23 फीसदी, सीएसबी बैंक ने करीब 19 फीसदी, शैले होटल्स ने लगभग 16 फीसदी और एमएसटीसी ने 7.5 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें - पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के बदले नियम, जानिए फायदा

English summary

Year 2019 Investors money doubled from these IPOs

IPO is first step for a company for listing on stock exchanges. It is also called public issue.
Story first published: Saturday, December 14, 2019, 14:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X