For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Work From Home : Google कर्मचारियों की कट सकती है सैलेरी, जानिए पूरा मामला

|

नई दिल्ली, अगस्त 10। दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल के लिए कर्मचारियों के एक बुरी खबर है। दरअसल उनकी सैलेरी में कटौती हो सकती है। यदि वे स्थाई तौर पर घर से काम करने का ऑप्शन चुनते हैं तो उनकी सैलेरी में कटौती की जा सकती है। यह सिलिकॉन वैली में हो रहा एक प्रयोग है, जो अक्सर अन्य बड़े एम्प्लोयर के लिए ट्रेंड निर्धारित करता है। दरअसल गूगल को देख कर बाकी कंपनियां भी ऐसा ही कर सकती हैं। गूगल अपने उन कर्मचारियों की सैलेरी कम कर सकती है, जो स्थाई तौर पर घर से काम करना चाहते हैं।

SBI में है सैलेरी अकाउंट, तो एडवांस मिल जाएगा 2 महीनों का वेतनSBI में है सैलेरी अकाउंट, तो एडवांस मिल जाएगा 2 महीनों का वेतन

Work From Home : Google कर्मचारियों की कट सकती है सैलेरी

फेसबुक और ट्विटर भी काटती हैं सैलेरी
फेसबुक और ट्विटर भी उन कर्मचारियों की सैलेरी कम कर देती हैं, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हुए कम खर्चीले क्षेत्रों में रहने चले जाते हैं। वहीं रेडिट और ज़िलो सहित छोटी कंपनियों ने भर्ती, रिटेंशन और डाइवर्सिटी के फायदों का हवाला देते हुए लोकेशन-एग्नॉस्टिक वेतन मॉडल अपना लिया है। गूगल के सैलेरी काटने की बात एक कंपनी वेतन कैलकुलेटर के अनुसार है, जिसे रॉयटर्स ने देखा है।

कैसा है ये कैलकुलेटर
गूगल अपने कर्मचारियों को एक कैलकुलेटर ऑफर करती है, जिससे वे ये देख सकते हैं कि अगर वे किसी नई जगह शिफ्ट करते हैं तो उनकी सैलेरी पर क्या असर पड़ेगा। गूगल के नये फैसले से उन लोगों पर ज्यादा असर पड़ेगा, जो लंबा सफर करके ऑफिस आते हैं। गूगल के एक प्रवक्ता के अनुसार हमारी तरफ से पेश किए जाने वाले सैलेरी पैकेज हमेशा लोकेशन के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं और हम हमेशा कर्मचारी काम कहां से करते हैं, इस बात को आधार मानते हुए लोकल मार्केट के हिसाब से सर्वाधिक सैलेरी देते हैं।

वर्क लोकेशन टूल
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक गूगल कर्मचारी, जिसने अपनी पहचान न बताने के लिए कहा, आमतौर पर पास के काउंटी से सिएटल ऑफिस में आता है। मगर अब घर से फुल टाइम काम करने पर उसे अपनी सैलेरी में लगभग 10% की कटौती हो सकती है। ये उसने वर्क लोकेशन टूल में देखी, जिसे कंपनी ने जून में लॉन्च किया था।

English summary

Work From Home Salary of Google employees may be cut know the whole matter

There is a bad news of employees for the giant American technology company Google. In fact, their salary may be cut.
Story first published: Tuesday, August 10, 2021, 18:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X