For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Wockhardt : ये शेयर करा सकता है 3 महीनों में 42 फीसदी तक मुनाफा

|

नई दिल्ली, जुलाई 24। पिछले एक साल में वॉकहार्ट ने निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से अधिक कर दी है। यानी इस शेयर ने बीते एक साल में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। लेकिन 2021 में अब तक ये शेयर अंडरपरफॉर्मर (कमजोर प्रदर्शन करने वाला) रहा है। इस साल में निफ्टी 50 और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है, मगर वॉकहार्ट 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। स्टॉक 26 मई को बीएसई पर 804.50 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था और तब से इसमें गिरावट आई है। 30 जून को शेयर गिरकर 515.05 रुपये पर आ गया और फिर तब से ऊपर की ओर ट्रेंड करने लगा। यानी ये अब मौजूदा स्तर से ऊपर जा सकता है।

इन शेयरों में निवेश का बढ़िया मौका, मिल सकता है 54 फीसदी तक रिटर्नइन शेयरों में निवेश का बढ़िया मौका, मिल सकता है 54 फीसदी तक रिटर्न

कैसी है शेयर की चाल

कैसी है शेयर की चाल

6,000 करोड़ रुपये से अधिक की मार्केट कैपिटल के साथ वॉकहार्ट अपने 5, 10, 20, 100 और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, यह अभी भी अपने 50-दिवसीय मूविंग एवरेज (608 रुपये) और 50-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (572 रुपये) से नीचे ट्रेड कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर का हालिया चाल से पता चलता है कि यह ऊपर की ओर जा सकता है।

कहां तक जा सकता है शेयर

कहां तक जा सकता है शेयर

वॉकहार्ट अगले दो से तीन महीनों में 700-780 रुपये तक जा सकता है। ये बीएसई पर 23 जुलाई के बंद भाव 547.85 रुपये से 27-42 प्रतिशत ऊपर है। वॉकहार्ट मुंबई की फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। यह फॉर्मूलेशन, बायोफर्मासिटिकल, न्यूट्रिशन प्रोडक्ट, वैक्सीन और सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) का उत्पादन करती है। यह एडवांस्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की एक चेन भी ऑपरेट करती है।

कैसे रहे नतीजे

कैसे रहे नतीजे

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 760.1 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 12.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, मगर इसकी इनकम 43.7 प्रतिशत बढ़ कर 859.6 करोड़ रुपये हो गयी। वॉकहार्ट ने हाल के समय में दो बार तेजी हासिल की है। एक बार नवंबर के मध्य में लगभग 290 रुपये से दिसंबर के अंत में 569 रुपये तक। इस दौरान 95 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। फिर मार्च के अंत में 400 रुपये से दोगुना होकर दो महीने में 804 रुपये तक गया।

6 महीनों में कितना रिटर्न दिया

6 महीनों में कितना रिटर्न दिया

वॉकहार्ट के शेयर ने बीते 6 महीनों में अच्छा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले 25 जनवरी को यह 497 रु पर था। बीते शुक्रवार को यह 548 रु बंद हुआ। इस तरह देखें तो शेयर ने निवेशकों को 10.25 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। इस समय वॉकहार्ट की मार्केट कैपिटल 6,068.71 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 253.10 रु रहा है।

1 साल का रिटर्न

1 साल का रिटर्न

1 साल पहले वॉकहार्ट का शेयर 273.3 रु पर था। उस रेट से देखें तो यह शेयर अब तक 100.5 फीसदी रिटर्न दे चुका है। अगर किसी ने इस कंपनी के 1 लाख रु के शेयर खरीदे हों तो उसकी निवेश राशि 2 लाख रु हो गयी होगी।

English summary

Wockhardt This stock can make up to 42 percent profit in 3 months

Wockhardt can go up to Rs 700-780 in the next two to three months. It is up 27-42 percent from the closing price of July 23 at Rs 547.85 on BSE.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X