For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI: अकाउंट नंबर की जगह करें AADHAAR नंबर से पेमेंट

अगर आप भी मार्केट जाते वक्त अकसर डेबिट कार्ड साथ लाना भूल जाते हैं तो अब परेशान होने की जररुत नहीं है। भीम आधार पेंमेंट मोड में एक नई पेशकश लेकर आया है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी मार्केट जाते वक्त अकसर डेबिट कार्ड साथ लाना भूल जाते हैं तो अब परेशान होने की जररुत नहीं है। भीम आधार पेंमेंट मोड में एक नई पेशकश लेकर आया है। भीम आधार की मदद से ​केवल आधार नंबर के जरिए ग्राहक पेमेंट कर सकता है। इस बात की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ट्वीट के जर‍िए दि‍या है। बैंक इस पेमेंट मोड के लिए BHIM-Aadhaar-SBI मोबाइल ऐप की पेशकश करता है।

SBI: अकाउंट नंबर की जगह करें AADHAAR नंबर से पेमेंट

पेमेंट करना पूरी तरह सुरक्षित
भीम-आधार-एसबीआई मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। ये OS v 4.2-Jelly Bean और उसके बाद के ओटीजी सपोर्ट वाले एंड्रॉयड मोबाइल को सपोर्ट करता है।
इस ऐप को केवल दुकानदार/मर्चेंट/ट्रेडर्स/छोटे कारोबारी को इंस्टॉल करना होता है, ग्राहक को नहीं।
बैंक का कहना है कि इसके जरिए भी पेमेंट करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

कैसे करें इसका इस्‍तेमाल

  • जानकारी दें कि कोई भी मर्चेंट या दुकानदार भीम-आधार-एसबीआई पर अपने आधार से लिंक बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट स्वीकार कर सकता है।
  • दुकानदार को ऐप को इंस्टॉल कर इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • जि‍सके लिए नाम, पता, फोन नंबर, आधार नंबर और व्यापार संबंधी जानकारी और जिस बैंक खाते में वे पेमेंट स्वीकारना चाहते हैं, उसे चुनना होगा।
  • ध्‍यान देने वाली बात यह है कि यह खाता आधार से लिंक होना चाहिए। मर्चेंट या ट्रेडर चाहे तो नया खाता खोलने के लिए अनुरोध भी कर सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद दुकानदार को ग्राहक का फिंगरप्रिंट लेने के लिए एक STQC सर्टिफाइड FP स्कैनर की जरूरत होगी।
  • इस स्कैनर को एंड्रॉयड मोबाइल से कनेक्ट करना होगा।

इस तरह कर सकते पेमेंट

  • ग्राहक से पेमेंट लेने के लिए दुकानदार अपने भीम-आधार-एसबीआई ऐप में ग्राहक का आधार नंबर और ग्राहक के आधार से​ लिंक उसके खाते वाले बैंक को सिलेक्ट करेगा।
  • इसके बाद भुगतान की राशि डालनी होगी और ग्राहक का फिंगरप्रिंट लेना होगा।
  • डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद पेमेंट दुकानदार के खाते में आ जाएगा।
  • इस तरह के पेमेंट में ग्राहक को कार्ड या अन्य किसी चीज के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी।

Flipkart सेल में खरीदे रेडमी नोट 7Pro मात्र 9999 रु में ये भी पढ़ें

English summary

With The Help Of BHIM Aadhaar Customers Can Pay Through Aadhaar Number

BHIM has come up with a new offering in Aadhaar Payment Mode, Now with the help of BHIM Aadhaar, customers can pay only through Aadhaar number।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X