For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 30 मिनट में आपके किराने की दुकान बन जाएगी ऑनलाइन स्टोर, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। अगर आप किराना स्टोर चलाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आईसीआईसीआई बैंक किराना स्टोरों के लिए एक नयी स्कीम लेकर आया है, जिससे उनके बिजनेस का विस्तार होगा। किराना दुकानों को ऑनलाइन स्टोर में बदलने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने अपने डिजिटल स्टोर मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इससे आपका किराना स्टोर एक नये ऑनलाइन स्टोर में बदल जाएगा। आईसीआईसीआई डिजिटल स्टोर मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म व्यापारियों को ऑनलाइन इन-स्टोर ऑपरेशन मैनेजमेंट की सुविधा देता है। इससे आप पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल), क्यूआर कोड और पेमेंट लिंक्स के जरिए इन्वेंट्री, बिलिंग औ पेमेंट कलेक्शन कर सकते हैं।

झटपट बनें ऑनलाइन कारोबारी

झटपट बनें ऑनलाइन कारोबारी

आईसीआईसीआई की नयी शुरुआत से आपका किराना स्टोर बहुत जल्द एक ऑनलाइन स्टोर बन सकता है। आप कुछ ही क्लिक में ग्राहकों से ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं। कोई भी व्यापारी डिजिटल स्टोर मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के लिए आवेदन कर सकता है। आईसीआईसीआई बैंक के ईजीपे आवेदन पर पीओएस मशीन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में तीन ऐप्लिकेशन हैं। ईजीपे मोबाइल ऐप जो एक किराने की दुकान को 30 मिनट में ऑनलाइन स्टोर के रूप में बदलने में मदद करता है। ईजीबिलिंग ऐप डिजिटल स्टोर जैसे यूपीआई या डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है। इस ऐप के माध्यम से इन्वेंट्री और ऑर्डर का प्रबंधन भी कर सकते हैं।

ये है तीसरा शानदार ऐप

ये है तीसरा शानदार ऐप

वहीं तीसरी है ईजसप्लाई ऐप जिसके जरिए आपके अपने थोक व्यापारी या डिस्ट्रिब्यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा मिलती है। इस ऐप से समय की बचत होती है और छोटे स्टोर मालिकों को सप्लायर्स की तरफ से दी जाने वाले डिस्काउंट्स और प्रमोशन का फायदा मिलता है। कोरोना को देखते हुए मौजूदा स्थिति में कॉन्टैक्टलेस लेन-देन के लिहाज से भी आईसीआईसीआई बैंक की ये सर्विस बहुत काम की है। आईसीआईसीआई बैंक टार्गेट अपने नए प्लेटफॉर्म के जरिए किराना स्टोर को सहजता से एक आधुनिक स्टोर में बदलने में मदद करने का है।

1 करोड़ किराना स्टोरों को मिलेगा लाभ

1 करोड़ किराना स्टोरों को मिलेगा लाभ

इस नए प्लेटफॉर्म के साथ आईसीआईसीआई बैंक का टार्गेट 1 करोड़ रिटेल किराने की दुकानों को ऑनलाइन में बदलने की योजना है। आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार कोरोना महामारी के बीच ग्राहक अपनी रोजाना की जरूरत कॉन्‍टैक्‍टलेस और डिजिटल तरीके से खरीदारी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के नये प्लेटफॉर्म किराना स्टोरों के साथ-साथ ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा।

ऐसे प्लेटफॉर्म की थी जरूरत

ऐसे प्लेटफॉर्म की थी जरूरत

बता दें कि माना जा रहा था कि इंडस्ट्री में ऐसे किसी प्लेटफॉर्म की जरूरत है। बैंक का दावा है कि नए प्‍लेटफॉर्म से किराना स्टोर बिना किसी दिक्कत के आसानी से मॉडर्न डिजिटल स्‍टोर में बदलेंगे।

HDFC के बाद ICICI Bank ने घटाई FD ब्याज दर, इतना होगा नुकसानHDFC के बाद ICICI Bank ने घटाई FD ब्याज दर, इतना होगा नुकसान

English summary

with new platform of ICICI Bank Your kirana store will become online store in just 30 minutes

With the new launch of ICICI, your grocery store can soon become an online store. You can start receiving online orders from customers with just a few clicks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X