For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : एक साथ मिलेंगे 20 लाख रु से ज्यादा, इतना करना होगा निवेश

|

LIC : पैसे को भविष्य के लिए जमा करना बहुत ही आवश्यक है। आज के समय लगभग सभी लोग है जो इस बात को समझते है। इसी वजह से कई सारे लोग हैं जो हमेशा ऐसी कंपनी की खोज में रहते हैं, जिस पर विश्वास किया जा सके। इसके साथ ही जो निवेशक हैं वो यह चाहते हैं कि उनको कम बजट में बेहतर लाभ मिले। ऐसे में आप भी ऐसी कंपनी की तलाश में है, तो फिर आपके लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एक बेहतर विकल्प शामिल हो सकती है।

LIC : एक साथ मिलेंगे 20 लाख रु से अधिक, इतना करना होगा निवेश

एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी बहुत लोकप्रिय है

इसी कड़ी में एलआईसी की एक पॉलिसी बेहद पसंद की जाती हैं जिसका नाम जीवन आनंद पॉलिसी हैं। इस योजना में मैच्योरिटी पर शानदार रिटर्न तो मिलता ही है इसके साथ ग्राहकों को आजीवन कवर बीमा मिलता हैं। अगर इस पॉलिसी को लेना है, तो फिर पॉलिसी धारक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एलआईसी यह जो जीवन आनंद पॉलिसी हैं वो एक लॉन्ग टर्म पॉलिसी हैं। जो जीवन आनंद पॉलिसी हैं इसमें 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक का टर्म प्लान को चुना जा सकता हैं। जीवन आनंद पॉलिसी में बोनस भी मिलता है। इसको 1 लाख रूपये के सम एश्योर्ड के साथ खरीदा जा सकता है।

LIC : एक साथ मिलेंगे 20 लाख रु से अधिक, इतना करना होगा निवेश

निवेश केवल 108 रूपये रूपये प्रतिदिन

एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक छोटी निवेश योजना हैं। एलआईसी का यह जो योजना है इसको सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं। इसको योजना के लिए आपको 111 रूपये प्रतिदिन बचाना होगा। ऐसे में अगर वार्षिक की बात करते है, तो फिर वो 40611 रूपये होते हैं। वही उसके बाद आपको 2.25 प्रतिशत टैक्स के टैक्स जो ऐलान प्रीमियम हैं। वो 39736 रुपये लगेगा। जिसके लिए रोजाना 108 रूपये बचाने होंगे।

LIC : एक साथ मिलेंगे 20 लाख रु से अधिक, इतना करना होगा निवेश

फायदे इस पॉलिसी के

जब यह जीवन आनंद पॉलिसी मैच्योर हो जाती हैं। तब आपको 8 लाख रूपये का सम एश्योर्ड मिलता हैं और बोनस के रूप में 9 लाख 93 हजार 600 रुपये मिलते हैं और 5 लाख 36 हजार रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी के समय मिलने वाली अगर कुल राशि की बात करते हैं, तो फिर वो राशि 23 लाख 29 हजार 600 रुपये हैं। इसके साथ ही 8 लाख रूपये का लाइफ टाइम रिस्क का कवर भी मिलता हैं।

Successful Business Woman : अचार और जैम ने बनाया मालमाल, कमा रहीं लाखों रुSuccessful Business Woman : अचार और जैम ने बनाया मालमाल, कमा रहीं लाखों रु

Read more about: lic एलआईसी
English summary

Will get more than Rs 20 lakh in LIC together will have to invest Rs 108 a day

Saving money for the future is very important. In today's time there are almost all the people who understand this thing. This is the reason why there are so many people who are always on the lookout for a company that can be trusted.
Story first published: Friday, November 18, 2022, 9:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?