For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Apple से क्यों टकरा रहे Elon Musk, जानिए यहां

|

Elon Musk & Apple : जब से एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदा है, तब से आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियो में बने हुए हैं। अब मस्क ने ऐप्पल इंक पर आरोप लगाया कि ऐप्पल ने बिना कारण बताए अपने ऐप स्टोर से ट्विटर इंक को ब्लॉक करने की धमकी दी है। उनका कहना है की ऐप्पल ने यह धमकी एक ट्वीट के माध्यम से की दी है। मस्क ने आरोप लगाया है कि iPhone निर्माता कंपनी ने एक पोल के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया था। एलन मस्क के मुताबिक ऐप्पल ने यूजर्स से पूछा था कि क्या Apple को iphone के लिए ग्राहकों को प्रभावित करने वाली सभी सेंसरशिप कार्रवाइयों को प्रकाशित करना चाहिए।

 
Apple से क्यों टकरा रहे Elon Musk, जानिए यहां

ट्वीटर का सिकुड़ रहा है विज्ञापन व्यापार

ट्विटर के राजस्व में विज्ञापन के माध्यम से कमाई लगभग 90 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। सोशल नेटवर्क पर Apple लगातार कई सालो से टॉप विज्ञापन देने वाली कंपनियों में से एक था। एप्पल सोशल मीडिया पर विज्ञापने के लिए 100 मिलियन से अधिक खर्च करता था।

 

ट्वीटर पर विज्ञापन से दूरी बना रही हैं कंपनियां

हाल के कुछ सप्ताहों में ट्विटर के टॉप 100 विज्ञापन देने वाली कंपनियों में से आधी कंपनियां ट्वीटर को विज्ञापन देने से दूरी बना रही हैं। इन कंपनियों में जनरल मिल्स इंक से लेकर अमेरिका की लक्जरी ऑटोमेकर ऑडी तक शामिल हैं। इन कंपनियों ने घोषणा की है कि वे ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। कुछ कंपनियों का कहना है कि वह ट्वीटर पर विज्ञापन देने को बंद करने के विषय में विचार कर रहे हैं।

Apple से क्यों टकरा रहे Elon Musk, जानिए यहां

एलन मस्क ने ऐप्पल पर उठाएं हैं सवाल

एलन मस्क ने ऐप्पल के बारे में कहा है कि कंपनी 30 प्रतिशत से अधिक फी उन लोगो से कलेक्ट करते हैं जो ऐप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से लेनदेन करते हैं। मस्क ने शिकायत की है कि ऐप्पल अपने अरबों से अधिक मोबाइल उपकरणों के आवेदन के लिए केवल ऐप्पल ऐप स्टोर के माध्यम को ही अनुमति देता है। मस्क का कहना है कि ऐप्पल ग्राहकों से हिडेन 30 प्रतिशत शुल्क वसूलती है। एलन मस्क ही नही एप्पल प्ले स्टोर पर लगने वाले शुल्क की आलोनचना 'फोर्टनाइट' के निर्माता एपिक गेम्स जैसी कंपनियों की है। कुछ कंपनियों ने ऐप्पल के खिलाफ लिगल एक्शन भी लिया है।

Apple से क्यों टकरा रहे Elon Musk, जानिए यहां

ऐप्पल ट्वीटर पर डाल रहा है दबाव

ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने आरोप लगाया कि Content regulation के लिए अपने मांगों पर ऐप्पल ट्विटर पर दबाव डाल रहा था। अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को निकाल दिया है। इनमें से कई कर्मचारियों को ऐप्पल की साथ चल रही समस्या को निपटाने का काम सौपा गया था। मस्क के ट्वीटर टेओवर के बाद कई लोगों ने अपनी मर्जी से कंपनी छोड़ दिया है। एलन मस्क ने कुछ प्रतिबंधित खातों को बहाल कर दिया है। बहाल किए गए खातो में सबसे बड़ा नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी है।

बिना कारण बताए धमकी दे रहा है ऐप्पल

मस्क ने शिकायत करते हुए कहा है कि ऐप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ट्वीटर को हटाने की धमकी दी है लेकिन कंपनी ने इसके पिछे का कोई कारण हमें नही बताया है।

Vikram Kirloskar नहीं रहे, जानिए उनका योगदानVikram Kirloskar नहीं रहे, जानिए उनका योगदान

English summary

Why Elon Musk is clashing with Apple know here

Musk accused Apple Inc. of threatening to block Twitter Inc. from its App Store without giving a reason.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 11:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?