For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बहुत चालाक है चीन, लेकिन भारत ने निकाल दी हेकड़ी

|

नई दिल्ली। चीन दुनियाभर के देशों से चालाकी दिखाता रहता है। लेकिन जब भारत ने पलटवार किया तो चीन की चालाकी खुलकर सबके सामने आ गई। भारत ने जैसे ही चीन के 59 ऐप पर बैन लगाया, तो चीन ने दुनियाभर के कानून की दुहाई देने लगा। लेकिन जब यह चेक किया गया कि चीन दुनिया को अपने देश में कितनी रियायत देता है, तो उसकी चालाकी पकड़ी गई है। शायद यही कारणा है कि टिकटॉक के चीनी मालिकों ने भारत स्थित अपनी कंपनी को भारत से कानूनी लड़ाई न उलझने की राय दी है। क्योंकि इससे एक साल पहले जरा से विवाद में कंपनी सुप्रीम कोर्ट चली गई थी, लेकिन इस बार वह कानूनी कदम न उठाने की बार बार घोषणा कर रही है। इस बार भारत की तैयारी देख कर टिकटॉक साहित चीन की हेकड़ी ढीली पड़ गई है।
चीन में व्यवसाय को लेकर इस तरह के अन्य कई मापदंड हैं, जो विदेशी व्यवसायियों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। मगर इसके बावजूद चीन खुद को नए जमाने के व्यापार का तथाकथित अग्रदूत कहता है और भारत द्वारा उसके एप्स पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिबंध लगाने पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों के उल्लंघन का रोना रोता है। यही कारण है कि चीन इस मामले में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीओ जाने से बच रहा है।

सबसे ज्यादा भेदभाव चीन करता है

सबसे ज्यादा भेदभाव चीन करता है

चीन ने कई एप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक नियमों को हवाला दिया है और साथ ही वह खुद को नए जमाने के व्यापार का अग्रणी देश भी बताया। लेकिन उसकी खुद की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर आसानी से देखा जा सकता है। चीन खुद लंबे समय से उद्योगों के बीच भेदभाव कर रहा है। विशेष रूप से विदेशी संस्थाओं के खिलाफ, जो उस देश में काम करने के लिए जाती हैं।

ये है अमेरिकी रिपोर्ट

ये है अमेरिकी रिपोर्ट

चीन में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के मार्च के एक सर्वेक्षण के अनुसार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के आधे से अधिक उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। विदेशी कंपनियों ने लंबे समय से चीनी व्यवसायों, विशेषकर राष्ट्र के स्वामित्व वाले उद्यमों के साथ असमान प्रतिस्पर्धा के बारे में शिकायत की है।

चीन भारत से पहले से ही कर रहा है भेदभाव

चीन भारत से पहले से ही कर रहा है भेदभाव

उदाहरण के लिए चीन में काम करने वाली भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों टीसीएस, एचसीएल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो की वृद्धि एक दशक के परिचालन के बाद भी बाजार पहुंच प्रतिबंध और गैर-टैरिफ बाधाओं से पंगु हो गई है। चीन ने देश में चलने वाली वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक सख्त नियम बनाकर रखे हैं और यह चीन के तथाकथित ग्रेट फायरवॉल से इंटरनेट सेंसरशिप के कारण अवरुद्ध (ब्लॉक) हैं।

चीन करे तो ठीक, दूसरे करें तो गलत

चीन करे तो ठीक, दूसरे करें तो गलत

वैसे तो चीन भारत की ओर से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उसके एप्स पर लगाए गए प्रतिबंधों का रोना रो रहा है, मगर वह अपने गिरेबां में झांकना तक नहीं चाहता। चीनी सरकार ने विकिपीडिया, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और कुछ अन्य गूगल सेवाओं को अपने देश के लिए खतरनाक बताते हुए पूरी तरह से अवरुद्ध या अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है। विदेशी निवेशकों के खिलाफ चीन की भेदभावपूर्ण नीतियों को भी अच्छी तरह से जाना जाता है।

जानिए कितना कठिन है चीन का वीजा

जानिए कितना कठिन है चीन का वीजा

चीन में दीर्घकालिक वीजा प्राप्त करना वास्तव में मुश्किल है। इसके लिए निवेशकों को एक कंपनी बनाने और चीन के अविकसित पश्चिम में 500,000 डॉलर का निवेश करने की जरूरत होती है। इसके अलावा एक केंद्रीय प्रांत में 1,000,000 डॉलर या किसी अन्य क्षेत्र में 2,000,000 डॉलर का निवेश करके चीनी निवेश वीजा प्राप्त करना होता है।

चीन में जमीन का मालिकाना हक मिलना कठिन

चीन में जमीन का मालिकाना हक मिलना कठिन

विदेशी (स्थानीय लोग भी) चीन में संपत्ति को फ्री होल्ड नहीं कर सकते हैं। भूमि का हर भूखंड शुद्ध रूप से राष्ट्र का है और अधिकतम 70 साल की लीजहोल्ड पर ही प्राप्त किया जा सकता है। यह रियल एस्टेट निवेशकों के लिए व्यापार को बहुत कठिन बनाता है। शेयर निवेशकों को भी गंभीर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। विदेशी केवल हांगकांग के माध्यम से ए-शेयर खरीद सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको हांगकांग ब्रोकरेज में अकाउंट खोलना होगा।

जानिए कितना जालिम है चीन

जानिए कितना जालिम है चीन

चीन की नियामक और कानूनी प्रणालियों में पारदर्शिता की कमी और कानून के शासन की कमी विदेशी निवेशकों को भेदभावपूर्ण प्रथाओं जैसे नियमों के चयनात्मक प्रवर्तन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) द्वारा न्यायिक कार्यवाही में हस्तक्षेप करने के लिए असुरक्षित छोड़ने पर मजबूर करती है। कुछ विदेशी कारोबारियों ने बताया है कि स्थानीय अधिकारी और नियामक कभी-कभी तो केवल स्वैच्छिक प्रदर्शन आवश्यकताओं या प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ ही ऐसे निवेश को स्वीकार करते हैं, जो कुछ घरेलू उद्योगों को विकसित करने और स्थानीय नौकरियों के सृजन में मदद कर सके।

चीन के खिलाफ भारत ने लगाया 50 हजार करोड़ रु का दांव, जानिए नफा और नुकसानचीन के खिलाफ भारत ने लगाया 50 हजार करोड़ रु का दांव, जानिए नफा और नुकसान

English summary

Why China doesnot want to go to WTO after India app ban

Foreign companies cannot launch apps in China, but in India, China wants its companies to be relaxed.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X