For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold से सुरक्षित कुछ नहीं, जानिए दुनिया की सरकारों के पास कितना सोना

|

नई दिल्ली। भारत की सरकार सरकार चाहती हैं कि लोग फिजिकल गोल्ड की खरीदारी कम से कम करें, लेकिन उसके पास कितना सोना है, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सरकार लोगों के लिए म्यूचुअल फंड, गोल्ड ईटीएफ सहित गोल्ड बांड जैसी योजनाएं चलात है। सरकार का कहना है कि गोल्ड के आयात से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनता है, ऐसे में लोग कम से कम गोल्ड खरीदें।

 
Gold से सुरक्षित कुछ नहीं, जानें सरकारों के पास कितना भंडार

लेकिन गोल्ड से रुपया डॉलर नहीं कर सकते मुकाबला

दुनिया में डॉलर का प्रचलन देखकर अगर आपको लगता है कि यह गोल्ड से अच्छा या विकल्प है, तो यह केवल आपकी भूल ही है। डॉलर जिस अमेरिका की करेंसी है, आज उसी ने सबसे ज्यादा सोना भी खरीद रखा है। क्योंकि गोल्ड को बुरे वक्त का साथी माना जाता है। यही कारण है कि भारत की सरकार ने भी भारी मात्रा का गोल्ड का भंडार कर रखा है। अगर कभी दुनिया में करेंसी का संकट आया तो यह गोल्ड ही उस वक्त बचाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं कि दुनिया के टॉप 10 देश कौन से हैं, जिनके विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे ज्यादा गोल्ड है।

अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड भंडार

अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड भंडार

गोल्ड भंडार के मामले में अमेरिका पहले नबर पर है। दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के विदेशी मुद्रा भंडार में है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, अमेरिका के विदेशी मुद्रा भंडार में 8,133.5 मीट्रिक टन गोल्ड है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का करीब 79.1 फीसदी है।

जर्मनी आता है दूसरे नंबर पर

जर्मनी आता है दूसरे नंबर पर

गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में जर्मनी दूसरे नंबर पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, जर्मनी के पास 3,363.6 मीट्रिक टन सोना है। इसकी जर्मनी के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है।

इटली का नंबर है तीसरा
 

इटली का नंबर है तीसरा

गोल्ड रिजर्व के मामले में इटली दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, इटली के पास 2,451.8 मीट्रिक टन सोना है। यह इटली के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 70.5 फीसदी है। 

फ्रांस का नंबर है चौथा

फ्रांस का नंबर है चौथा

गोल्ड रिजर्व के मामले में फ्रांस का दुनिया में चौथा नंबर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार फ्रांस के पास 2,436 मीट्रिक टन गोल्ड है। यह गोल्ड फ्रांस के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 65 फीसदी है।

रूस का नंबर है पांचवां

रूस का नंबर है पांचवां

गोल्ड रिजव के मामले में रूस का दुनिया में पांचवां स्थान है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, रूस के पास 1040 मीट्रिक टन गोल्ड है। यह गोल्उ रूस के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 6.7 फीसदी है।

चीन का नंबर है छठवां

चीन का नंबर है छठवां

गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में चीन का नंबर छठवां है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, चीन के पास 1948.3 मीट्रिक टन सोना मौजूद है। यह गोल्ड चीन के विदेशी मुद्रा भंडार का 3.3 फीसदी है।

स्विट्जरलैंड का नंबर है सातवां

स्विट्जरलैंड का नंबर है सातवां

गोल्ड रिजर्व के मामले में स्विटजरलैंड का दुनिया में 7वां स्थान है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के पास 1,040 मीट्रिक टन सोना है। यह गोल्ड स्विटरलैंड के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 6.7 फीसदी है।

जापान का नंबर है आठवां

जापान का नंबर है आठवां

गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में जापान का आठवां स्थान है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, जापान के पास गोल्ड रिजर्व के रूप में 765.2 मीट्रिक टन सोना है। यह गोल्ड जापान के विदेशी मुद्रा भंडार का 3.1 फीसदी हिस्सा है।

भारत का नंबर आता है नौंवा

भारत का नंबर आता है नौंवा

गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में भारत का नंबर नौंवा है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारत के पास 653 मेट्रिक टन सोना है। यह गोल्ड भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 7.4 फीसदी है।

नीदरलैंड्स का नंबर है दसवां

नीदरलैंड्स का नंबर है दसवां

गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में नीदरलैंड्स का स्थान दसवां है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, नीदरलैंड्स के पास 612.5 मेट्रिक टन सोना है। यह गोल्ड नीदरलैंड्स के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 71.5 फीसदी है।

Gold : पुराना सोना खरीद रही ये सरकारी कंपनी, दे रही अच्छी कीमतGold : पुराना सोना खरीद रही ये सरकारी कंपनी, दे रही अच्छी कीमत

English summary

Who is the top 10 countries in the world in terms of gold reserve

Which are the top 10 in the world, whose share of gold in foreign exchange reserves is very high.
Story first published: Tuesday, October 6, 2020, 17:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X