For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Retirement Planning : अगर करेंगे ये काम, तो जॉब के बाद भी मिलेगा रेगुलर इनकम

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 01। सरकारी सेक्टर से हटकर अन्य सेक्टर के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की चिंता सताती जरूर है। नौकरी के सयम तो हर महीने सैलरी से जरूरतें पूरी हो जाती हैं। रिटायरमेंट के बाद जरूरते तो कम नहीं होती लेकिन नियमित सैलरी जरूर बंद हो जाती है। उम्र के साथ काम करने की क्षमता भी कम हो जाती है और खर्च पहले से ज्यादा हो जाता है। इसलिए हम सभी को रिटायरमेंट प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। युवा अवस्था से ही रिटायरमेंट के लिए निवेश करने को ही रिटायरमेंट प्लानिंग कहते हैं। चलिए आज हम आपकों रिटायरमेंट प्लानिंग के कुछ निवेश विकल्पों के विषय में बताते हैं।

 

अलर्ट : आज से बदल गए ये 7 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असरअलर्ट : आज से बदल गए ये 7 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर

सीनीयर सीटीजन सेविंग स्कीम

सीनीयर सीटीजन सेविंग स्कीम

यह रिटायरमेंट प्लानिंग निवेश विकल्प सरकारी योजना है। सरकार ने अभी सीनीयर सीटीजन सेविंग पर ब्याज दर को 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत किया है। कोई भी भारतीय सीनियर सिटीजन इस स्कीम में 15 लाख रुपये डिपॉजिट कर सकता है। नागरिक पर सालाना 1.1 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट बतौर ब्याज मिलेगा। इस योजना में पति के साथ पत्नी को भी 15 लाख रुपये डिपॉजिट करने की अनुमति है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है बेहतर विकल्प
 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है बेहतर विकल्प

यह पेंशन स्कीम भी सरकारी योजना है। सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार अभी सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज दर दे रही है। इस स्कीम में ब्याज के पेमेंट के लिए मंथली, क्वार्टर्ली, हाफ ईयर्ली और ईयर्ली का विकल्प मिलता है। कोई रिटायर्ड नागरिक 15 लाख रुपये इस योजना में डिपॉजिट कर सकता है। रिटायर्ड व्यक्कित की पत्नी भी 15 लाख रुपये डिपॉजिट कर सकती है। पति और पत्नी के कुल जमा राशि पर सालाना 2.2 लाख रुपये का इंटरेस्ट मिल सकता है।


आरबीआई की फ्लोटिंग रेट बॉन्ड

यह निवेश के लिए एक बहुत ही सुरक्षित माध्यम है। जैसा की इसका नाम ही बता रहा है इसका इंटरेस्ट रेट बदलता रहता है। इसमें निवेश पर रिटर्न एनएससी के रेट से 0.35 फीसदी ज्यादा होता है। अभी इसपर ब्याज दर 7.15 फीसदी है। इंटरेस्ट की राशि का पेमेंट 6 महीने पर होता है। आरबीआई की फ्लोटिंग रेट बॉन्ड निवेश की कोई ऊपरी सीमा निर्धीरित नहीं है। रेगुलर इनकम के लिए यह अच्छा स्रोत हो सकता है।

डेट फंड्स में निवेश भी है विकल्प

डेट फंड्स में निवेश भी है विकल्प

रेगुलर कमाई करने के लिए डेट फंड भी निवेश का अच्छा ऑप्शन है। इसमें निवेश सुरक्षित भी रहता है। आप सरकारी निवेश योजनाओं में जो पैसा डालते हैं उसकों डेट फंड में भी निवेश किए जाते हैं।

English summary

which are some best retirement scheme for regular income

At the time of the job, the needs are met every month from the salary.
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 13:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X