For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Personal Loans : भारत में यह हैं बेस्ट ऑप्शंस, फटाफट मिलेगा पैसा

|

Best Loan options: बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान कई प्रकार के लोन उपलब्ध कराती हैं। आज के डिजिटल युग में लोन के लिए अप्लाई करना और लोन पाना बेहद आसान हो गया है। भारत में पर्सनल लोन बेहद ही लोकप्रिय है। लोग पर्सनल लोन लेने के लिए काफी दिलचस्पि दिखाते हैं। चलिए हम आज पर्सनल लोन पाने के बेस्ट विकल्प के विषय में आपको बताते हैं।

 
Personal Loans : भारत में यह हैं बेस्ट ऑप्शंस, जानें नाम

पर्सनल लोन क्या है

पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है जो किसी व्यक्ति को सिमित अवधि के लिए दिया जाता है। पर्सनल लोन किसी स्थानीय बैंक या एक ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी से उधार लिया गया धन है। कोई भी व्यक्ति पर्सनल लोन शादी, शिक्षा, यात्रा, या घर खरीदने या अन्य किसी भी काम के लिए ले सकता है।

 

HDFC पर्सनल लोन

HDFC पर्सनल लोन 11 प्रतिशत प्रति वर्ष के ब्याज दर पर उपलब्ध है। 6 साल की अवधि के लिए 40 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को त्वरीत पर्सनल लोन प्रदान करता है। एचडीएफसी बैंक में आप अन्य बैकों के लिए लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं।

ब्याज दरें- 11.00 प्रतिशत प्रति वर्ष
अवधि - 6 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस- लगभग 4,999 रुपए

Personal Loans : भारत में यह हैं बेस्ट ऑप्शंस, जानें नाम

बजाज फिनसर्व

नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए बाजाज फिनसर्व 11 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर से 25 लाख तक का लोन मुहैया कराता है। लोन की अवधि 5 वर्ष होती है। वेतनभोगी लोगों के लिए बाजाज फिनसर्व एक बेहतरीन विकल्प है।
ब्याज दरें 11 प्रतिशत प्रति वर्ष
अवधि - 5 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस- लोन की राशि का 4 प्रतिशत तक

SBI Personal लोन

SBI पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दर 10.65 प्रतिशत है। SBI 6 साल तक के लिए कुछ शर्तों के साथ 20 लाख रुपये तक का लोन देता है। बैकं 7 साल तक की अवधि के साथ 14 लाख रुपये तक का पेंशन लोन प्रदान करता है। य

ब्याज दरें- 10.65 प्रतिशत से -15.15 प्रतिशत तक
अवधि - 6 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस - 1.50 तक (अधिकतम 15000 रुपए)

Personal Loans : भारत में यह हैं बेस्ट ऑप्शंस, जानें नाम

ICICI बैंक Personal Loan

आईसीआईसीआई बैंक का Personal loan 10.75 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होता है। ICICI बैंक 50 लाख रुपये तक का लोन 6 साल की अवधि के लिए देता है। आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी देता है। बैंक तीन सेकंड से भी कम समय में लोन अप्रुव करता है। ग्राहक कम ब्याज दर पर ICICI बैंक में अपना लोग ट्रांसफर कर सकते हैं।

ब्याज दरें- 10.50 प्रतिशत प्रति वर्ष
अवधि - 6 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस - लोन राशि का 2.50 प्रतिशत तक

AXIS Bank पर्सनल लोन

एक्सिस बैंक 10.49 प्रतितशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली निश्चित ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन देता है। 40 लाख रुपये तक के लोन के लिए वापस करने की अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक होती है। बैंक बिना कागजी कार्रवाई और डिजिटल प्रोसेसिंग के तत्काल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देता है।

ब्याज दरें- 10.49 प्रतिशत प्रति वर्ष
अवधि - 5 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्क- लोन अमाउंट का 1.5 -2 प्रतिशत तक

Ayushman Bharat Yojana : बहुत काम की है यह सरकारी स्कीम, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशनAyushman Bharat Yojana : बहुत काम की है यह सरकारी स्कीम, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

English summary

Which are some best best personal loan provider in india

Banks and other financial institutions provide various types of loans. In the digital age of jazz, applying for and availing loans has become a whole lot easier.
Story first published: Thursday, November 17, 2022, 17:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?