For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : पिता का कारोबार हुआ बंद तो बेटे ने दिखाई हिम्मत, बनाई करोड़ों की कंपनी

|

नई दिल्ली, सितंबर 4। अगर आपका शौक फोटोग्राफी में है तो फिर आपने इमेजेसबाजार डॉटकॉम के बारे में कभी न कभी सुना ही होगा। इस वेबसाइट की सहायता से कोई भी व्यक्ति फोटोज को बेच सकता है और फोटोज को खरीद भी सकता है। इस समय इस वेबसाइट के लाखो ग्राहक दुनिया भर के 30 देशों में है। आज हम आपको इस वेबसाइट के फाउंडर और सीईओ संदीप माहेश्वरी की सफलता की कहानी बताएंगे।

Loan : बीमा पॉलिसी के बदले लें पैसा, कम देना होगा ब्याजLoan : बीमा पॉलिसी के बदले लें पैसा, कम देना होगा ब्याज

12वी कक्षा के बाद से पढ़ाई भी करते थे और काम भी

12वी कक्षा के बाद से पढ़ाई भी करते थे और काम भी

एक मध्यम वर्गीय परिवार में संदीप माहेश्वरी का जन्म हुआ। संदीप के पिता किशोर माहेश्वरी का एल्युमीनियम का बिजनेस था। जब संदीप की पढ़ाई चल रही थी। उसी व्यक्त किसी कारण से उनके पिता का व्यापार बंद हो गया। जिस वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी जिस वजह से संदीप को 12वी कक्षा के बाद से पढ़ाई भी करते थे और काम भी। वे किरोरीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई करने लगे। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

खुद की कंपनी की शुरुवात करी

खुद की कंपनी की शुरुवात करी

फिर उन्होंने एक कंपनी खोली जिसका नाम ऑडियो विजुअल प्राइवेट लिमिटेड था। मगर वे उसमे असफल रहे और फिर उन्हें उस कंपनी को बंद करना पड़ा। उसके बाद वर्ष 2002 में संदीप ने 3 दोस्तो के साथ मिल कर एक कंपनी खोली जो सिर्फ 6 महीने चल सकी।

शुरु से ही फोटोग्राफी का शौक

शुरु से ही फोटोग्राफी का शौक

फोटोग्राफी का शौक संदीप को शुरू से ही था। जब भी मन ठीक नही लगता था। संदीप कैमरा लेकर बाहर निकल जाते थे। उन फोटोज को संदीप संभाल कर रखते थे। संदीप ने वर्ष 2003 में 10.45 घंटों में 122 मॉडलों की 10 हजार से अधिक तस्वीरें ली। इस बार उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। संदीप का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

ऐसे शुरुवात करी इमेजेसबाजार डॉटकॉम की

इसके बाद संदीप ने खुद की एक कंपनी खोलने का फैसला किया। जिसके बाद संदीप ने इमेजेसबाजार डॉटकॉम नाम से एक वेबसाइट बनाई। जिसमें शुरू में सिर्फ भारतीय मॉडल्स और भारतीय फोटोग्राफर्स की तस्वीरें साइट में डालते होते थे। आज संदीप की वेबसाइट में करोड़ों तस्वीरें है। आज देश के प्रसिद्ध युवा उद्योगपतियों में संदीप की गिनती की जाती है।

English summary

When fathers business closed son showed courage created a company worth crores

If your hobby is in photography, then you must have heard about Imagesbazaar.com at some point or the other. With the help of this website, any person can sell photos and can also buy photos.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X