For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 दिन बाद इन मोबाइलों में नहीं चलेगा Whatsapp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 23। कुछ मोबाइलों में बहुत जल्द व्हाट्सएप को सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। फेसबुक के ओनरशिप वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि 10 दिनों बाद 1 नवंबर से ये कई स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। यानी ऐसे कई स्मार्टफोन हैं, जिनमें 1 नवंबर से व्हाट्सएप नहीं चलेगा। अगर आपका व्हाट्सएप ब्लॉक हो जाता है, तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर मैसेज, फोटो या वीडियो नहीं भेज या देख पाएंगे। अपने ऐलान में व्हाट्सएप ने कहा है कि ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। एंड्रॉइड ओएस 4.1 और इसके बाद के वर्जन और आईओएस 10 और इसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में ही मैसेजिंग ऐप का उपयोग किया जा सकेगा।

Salad Business : 5 हजार रु में करें शुरू, लाखों में होगी कमाईSalad Business : 5 हजार रु में करें शुरू, लाखों में होगी कमाई

फटाफट करें चेक

फटाफट करें चेक

सभी एंड्रॉयड और आईओएस उपयोगकर्ता उस सॉफ़्टवेयर के वर्जन को भी चेक कर सकते हैं जिसका वे उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन सेटिंग्स में जाना होगा। यहां उन स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट दी गई है, जिन पर 1 नवंबर से व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।

ऐप्पल

ऐप्पल

- आईफोन 6एस
- आईफोन 6एस प्लस
- एप्पल आईफोन एसई

सैमसंग
सैमसंग के गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, गैलेक्सी एसआईआई, गैलेक्सी ट्रेंड II, गैलेक्सी एस3 मिनी, गैलेक्सी कोर, गैलेक्सी एक्सकवर 2 और गैलेक्सी ऐस 2 पर 1 नवंबर से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

एलजी

एलजी

एलजी के ल्यूसिड 2, ऑप्टिमस एल5 डुअल, ऑप्टिमस एल4 II डुअल, ऑप्टिमस ए3क्यू, ऑप्टिमस एफ7, ऑप्टिमस एफ5, ऑप्टिमस एल3 II डुअल, ऑप्टिमस एफ5, ऑप्टिमस एल5, ऑप्टिमस एल5 II, ऑप्टिमस एल3 II, ऑप्टिमस एल7, ऑप्टिमस एल7 II डुअल, ऑप्टिमस एल7 II, ऑप्टिमस एफ6, इनेक्ट, ऑप्टिमस एफ3, ऑप्टिमस एल4 II, ऑप्टिमस एल2 II, ऑप्टिमस नाइट्रो एचडी और 4X एचडी पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

ये हैं बाकी स्मार्टफोन

ये हैं बाकी स्मार्टफोन

जेडटीई के ग्रैंड एस फ्लेक्स, ग्रैंड एक्स क्वाड वी987, जेडटीई वी956, ग्रैंड मेमो और हुवाई के एक्सेंड जी740, एक्सेंड डी क्वाड एक्सएल, एक्सेंड मेट, पी1 एस एक्सेंड, एक्सेंड डी2 और एक्सेंड डी1 क्वाड एक्सएल पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। यदि आपको नहीं पता कि आपका आईफोन या एंड्रॉयड फ़ोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो आप इसे चेक करने के लिए सेटिंग्स में जा सकते हैं।

पिछले साल भी किया था ऐलान

पिछले साल भी किया था ऐलान

पिछले साल दिसंबर में रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि 1 जनवरी से व्हाट्सएप उन डिवाइसों पर चलना बंद हो जाएगा जो आईओएस 9 या एंड्रॉइड 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि आईफोन जो आईओएस 9 पर नहीं चलते उन पर 2021 से व्हाट्सएप का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इन आईफोन मॉडलों में सभी आईफोन 4 और उससे पहले के मॉडल शामिल थे। तब कहा गया था कि आईफोन 4एस, आईफोन 5, आईफोन 5एस, आईफोन 5सी, आईफोन 6 और आईफोन 6एस को आईओएस 9 या इसके बाद वाले सिस्टम पर अपडेट करना होगा। आईफोन 6एस, 6 प्लस, और आईफोन एसई फर्स्ट जनरेशन को आईओएस 14 में अपडेट किया जा सकता है। कहा गया था कि वे एंड्रॉइड फोन जिसमें एंड्रॉइड 4.0.3 नहीं है उनमें 1 जनवरी 2021 से व्हाट्सएप नहीं चलेगा। इसमें एचटीसी डिजायर, एलजी ऑप्टिमस ब्लैक, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, सैमसंग गैलेक्सी एस2 जैसे मॉडल शामिल हैं।

English summary

Whatsapp will not work in these mobiles after 10 days is your phone also included

All Android and iOS users can also check the version of the software they are using. For this you have to go to your mobile phone settings.
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 16:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X