For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar Card : अपडेट करने में आए दिक्कत, तो इस नंबर पर करें कॉल, मिलेगी मदद

|

Aadhaar Card Toll free Number: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है। आज के समय में स्कूल कॉलेज में एडमिशन करवाने से लेकर ट्रैवेल, सरकारी योजनाओं का लाभ और बैंक के सभी कार्यों में आधार कार्ड का प्रयोग होता है। इसके आलावा इनकम टैक्स रिटर्न भरने (Income Tax Return), प्रॉपर्टी खरीदने बेचने (Use Of Aadhaar in Property Buying) आदि सभी कामों में आधार उपयोग में आता है। इसकी जरूरत को देखते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था लोगों को अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट करते रहने की सलाह देती है। ऐसे में आधार कार्ड में डिटेल अपडेट करते समय नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए UIDAI ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।(UIDAI Helpline Number)

आधार कार्ड अपडेट करने में आए दिक्कत, तो इस नंबर पर करें कॉल

UIDAI ने ट्वीट के माध्यम से दी है जानकारी

UIDAI अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस विषय में जानकारी दी है। किसी भी नागरिक को आधार अपडेट करने के लिए केवल UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है। वेबसाइट के आलावा नागरिक mAadhaar App और myAadhaarPortal के माध्यम से भी आधार में जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि आधार पर किसी भी प्रकार की डिटेल्स अपडेट करने में होने वाली दिक्कत के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। या आप [email protected] पर मेल करके समस्या का सामाधान पा सकते हैं।

1947 पर करना होगा काल ( 1947 is Toll free Number)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने हेल्पलाइन नंबर को सभी को याद रखने के लिए 1947 रखा है। यह भारत के आजादी का साल है इसलिए यह आसानी से लोगों को याद रहेगा। यह हेल्पलाइन नंबर 24*7 IVRS मोड में उपलब्ध होता है। कस्टमर केयर एक्जेक्टिव से आप सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक सोमवार से शनिवार को बात कर सकते हैं। रविवार को यह सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे उपलब्ध रहेगी। इस नंबर के की मदद से आप अपने आधार जारी करने वाले केन्द्र की जानकारी के साथ-साथ आधार नंबर, आधार खो जाने की स्थिति नया आधार कार्ड पाने आदी की सुविधा पा सकेंगे।

आधार कार्ड अपडेट करने में आए दिक्कत, तो इस नंबर पर करें कॉल

आधार कार्ड मे नाम कैसे अपडेट करें (How To Update Name In Aadhaar card)

- सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- आगे पेज से Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा यहा अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें.
- अब Captcha को दर्ज करके सेंट ओटीपी पर क्लिक करें, ओटीपी दर्ज करें
- OTP दर्ज करने के बाद यूजर्स के सामने एक पेज खुलेगा, इसमें अपना नाम और पूछे गए सभी डिटेल भरें
- इसके बाद आपको नाम अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
- इसके बाद आप नाम चेंज करने का वेरिफिकेशन कोड आएगा.
- इसके बाद आपका आधार कार्ड पर नाम अपडेट हो जाएगा.

Digital App से ले रहे लोन, तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान, वरना होगा नुकसानDigital App से ले रहे लोन, तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान

English summary

What is the Toll free number for aadhaar related problem

Aadhar Card has become a very important document for the citizens of India.
Story first published: Thursday, October 27, 2022, 18:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?