For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Investment शुरू करने के लिए सही आयु क्या है, 35 साल के बाद क्या रखें रणनीति, जानिए सबकुछ

|
जानिएं कब शुरू करना चाहिए Investment

Investment Tips : आज के समय में लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग के विषय में जागरुक हो रहे हैं। आज का समय यह है कि कोई व्यक्ति 40 की उम्र में काम से रिटायरमेंट लेने की सोच रहा है तो किसी का सोचना है कि अधिकतम 50 की उम्र तक नौकरी बंद कर देना है। कुछ लोग आज भी 60 की उम्र तक काम करते रहना चाहते हैं। इन सबके बीच लोग जागरूक तो हैं लेकिन रिटारमेंट के लिए सेविंग को लेकर गंभिर नहीं है। ऐसे लोगों को पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता है। कम उम्र में ही अपने फाइनेंशियल गोल के लिए सेविंग कनरे की शुरूआत कर देनी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस उम्र में निवेश करने की शुरुआत कर देनी चाहिए। भारत में लोग अधिकतम 25 की उम्र में कमाना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग 30 की उम्र तक कमाना शुरू करते हैं। निवेश का एक फंडा है कि, इसमें उम्र के हिसाब निवेश की राशि और रिस्क फैक्टर बदलता है।

 

सरकारी बैंकों के शेयरों ने बरसाया पैसा, PNB-BoB रहे सबसे आगेसरकारी बैंकों के शेयरों ने बरसाया पैसा, PNB-BoB रहे सबसे आगे

पहली नौकरी के साथ ही शुरू करे निवेश

पहली नौकरी के साथ ही शुरू करे निवेश

लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या पहली नौकरी के साथ निवेश शुरू कर देना चाहिए, कुछ लोग निवेश करने की उम्र को लेकर भी सवाल पूछते हैं। एक बात का ध्यान रखें जीतनी कम उम्र में निवेश शुरू करेंगे। भविष्य में उतना ही फंड आप जुटा पाएंगे।

25 से 35 साल वाले लोगों के लिए फॉर्मुला
 

25 से 35 साल वाले लोगों के लिए फॉर्मुला

अधिकतर लोग इस उम्र में कमाई और खर्च पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लोग निवेश की तरफ ध्यान नहीं देना चाहते हैं। लेकिन इस उम्र में ही निवेश की शुरूआत करना आइडियल होता है। मान लिजिए कोई युवा 25 साल की उम्र में महीने का 2000 रुपये SIP जमा करता है, और अगर वह ऐसा 60 साल की उम्र तक करता रहता है तो, उनके पास 1 करोड़ 35 लाख रुपए का फंड जमा हो जाएगा। अगर उसके निवेश पर केवल 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तब भी । 35 साल की उम्र वाले लोग केवल 10 हजार रुपए महीना निवेश करें तो 2 करोड़ का फंड जुटा सकते हैं। अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आप केवल 3 हजार रुपए महीने की SIP पर 60 साल की उम्र में 2 करोड़ रुपए का फंड जुटा सकते हैं। आप अपनी कमाई के हिसाब से एसआईपी की राशि बढ़ाकर आप और ज्यादा फंड जुटा सकते हैं।

35 से 50 साल के लोगों के लिए नियम

35 से 50 साल के लोगों के लिए नियम

35 वर्ष साल की उम्र पाते पाते अधिकतर लोग सेटल हो चुके होते हैं। लोगों का टारगेट इस उम्र में सेट हो जाता है। कुछ लोग घर, गाड़ी, रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई और अन्य जिम्मेदारियों के लिए निवेश करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इस उम्र के लोग 5 से 10 हजार रुपए प्रति महीना जमा कर सकते हैं।

English summary

What is the right age to start investment what are strategy to investing

Investment Tips: In today's time people are becoming aware about retirement planning.
Story first published: Friday, December 9, 2022, 12:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X