For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Liquid ETF क्या होता है, कैसे होता है फायदा, जानिए सबकुछ

|
Liquid ETF : कैसे कराता है फायदा, जानिए

Liquid ETF : लिक्विड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) म्यूचुअल फंड (एमएफ) ही होते हैं। मगर ये वे एमएफ होते हैं, जो काफी अधिक लिक्विड शॉर्ट टर्म डेब्ट सिक्योरिटीज या केवल मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। इसलिए, यदि आप एक डायरेक्ट स्टॉक निवेशक हैं और सोच रहे हैं कि ट्रेडिंग खाते में बेकार पड़े पैसे का बेस्ट उपयोग कैसे किया जाए, तो लिक्विड ईटीएफ इस तरह के पैसे को रखने और निवेश पर रिटर्न हासिल करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Mutual Fund : डेली 333 रु को बना दिया 2.53 करोड़ रु, जानिए कितना लगा समयMutual Fund : डेली 333 रु को बना दिया 2.53 करोड़ रु, जानिए कितना लगा समय

लिक्विड ईटीएफ में निवेश करने के तरीके

लिक्विड ईटीएफ में निवेश करने के तरीके

लिक्विड ईटीएफ में स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी स्टॉक की तरह ही ट्रेड होता है। वे एनएसई और बीएसई के कैश मार्केट सेगमेंट में लिस्टेड होते हैं और इसलिए इनके लिए डीमैट खाता होना अनिवार्य है। अब तक आप ये समझ गये होंगे कि इनमें कैसे निवेश करके किस तरह शॉर्ट टर्म में प्रोफिट कमाया जा सकता है। आगे जानिए लिक्विड ईटीएफ के बाकी फायदे क्या हैं।

कुशल लिक्विडिटी मैनेजमेंट
आम तौर पर, जब कोई शेयर बेचता है, तो उसकी बिक्री की राशि ट्रेड होने के दो दिन बाद जमा की जाती है। यदि कोई ट्रेडर है, तो वह सेटलमेंट की तारीख पर आपके द्वारा बेचे जा रहे शेयरों के बराबर राशि के लिए तुरंत लिक्विड ईटीएफ खरीद सकता है। इस तरह, व्यक्ति सेटलमेंट की तारीख से ही निवेश पर रिटर्न प्राप्त करना शुरू कर सकता है। फ्यूचर के लेन-देन की खरीद के लिए ब्रोकर को लिक्विड ईटीएफ खरीदने या बेचने का निर्देश भी दिया जा सकता है। इस तरह लिक्विड ईटीएफ आपको पैसे को अधिक समझदारी से मैनेज करने की सुविधा देते हैं।

सुविधाजनक और हाइली लिक्विड

सुविधाजनक और हाइली लिक्विड

यह देखते हुए कि लिक्विड ईटीएफ एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं, इक्विटी निवेशकों के लिए यह सुविधाजनक है कि वे अपने ब्रोकरों को खरीद और बिक्री के लिए बिना दिक्कत निर्देशित करें। यह बैंक और ब्रोकर के बीच पैसा ट्रांसफर करने के लिए इंतजार करने के पारंपरिक तरीकों से कहीं अधिक बेहतर है। लिक्विड ईटीएफ एक निवेश ऑप्शन के रूप में बहुत लिक्विड है और इसे एक्सचेंजों पर आसानी से खरीदा या बेचा जा सकता है।

मार्जिन मैनेजमेंट और डिविडेंड ऑप्शन

मार्जिन मैनेजमेंट और डिविडेंड ऑप्शन

ट्रेडर्स और निवेशक, फ्यूचर एंड ऑप्शन पार्टिसिपेंट्स और इंस्टिट्यूशंस ब्रोकरों के साथ मार्जिन मनी बनाए रखने के लिए लिक्विड ईटीएफ खरीद सकते हैं। बात करें डिविडेंड की तो फंड हाउसों के बीच डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन के लिए कई अप्रोच हैं। कुछ फंड हाउस डिविडेंड को फिर से निवेश कर देते हैं, और उन्हें एडिश्नल फ्रेक्शनल यूनिट्स जारी की जाती हैं जिन्हें ब्रोकर्स के माध्यम से बेचा जा सकता है या लंबी अवधि के लिए रखा जा सकता है।

जाने Mutual Fund से जुड़े Risk फैक्‍टर क्‍या होते हैं ? | Goodreturns
लिक्विड ईटीएफ में किसे निवेश करना चाहिए

लिक्विड ईटीएफ में किसे निवेश करना चाहिए

लिक्विड ईटीएफ उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट हैं, जिनके पास ट्रेडिंग अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसा पड़ा हुआ है। यह एक मार्जिन अकाउंट में बेकार पड़े पैसे का उपयोग करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका भी है। इंडिविजुअल निवेशक भी लिक्विड ईटीएफ को प्रभावी शॉर्ट टर्म निवेश ऑप्शन के रूप में मान सकते हैं।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

What is Liquid ETF how is it beneficial know everything

Liquid ETFs trade on stock exchanges just like company stocks. They are listed in the cash market segment of NSE and BSE and hence it is mandatory for them to have a demat account.
Story first published: Wednesday, January 18, 2023, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X