For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : एक बार प्रीमियम दो और 52 हजार रु की पेंशन पाओ, ये है स्कीम

|
LIC : एक बार प्रीमियम दो और 52 हजार रु की पेंशन पाओ

LIC Pension Scheme : रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का प्रबंध करने के विषय में जरूर सोचना चाहिए। रेगुलर इनकम के लिए पेंशन योजनाएं (Pension Plan) बेहद ही उपयोगी होती हैं। ये योजनाएं लोगों के लिए उयोगी इसलिए हैं, क्योंकि यह लोगों को एक निश्चित आय हर महीने सुनिश्चित करती हैं। अगर आप भी रियारमेंट के बाद रेगुलर इनकम पाना चाहते हैं तो LIC की जीवन सरल योजना (LIC Jeevan Saral Plan) एक बेहतर विकल्प है। इस योजना में निवेश के बाद आप एक निश्चित राशि हर महीने पा सकेंगे। एलआईसी जीवन सरल योजना में आप सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर भी पेंशन पाने का विकल्प चुन सकते हैं।

Credit Card से कैसे करें UPI पेमेंट, जानिए आसान प्रोसेसCredit Card से कैसे करें UPI पेमेंट, जानिए आसान प्रोसेस

एलआईसी जीवन सरल

एलआईसी जीवन सरल

LIC जीवन सरल योजना में 40 से 80 साल का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। जीवन सरल प्लान (LIC Jeevan Saral Plan) में नागरिकों को एकमुश्त प्रीमियम जमा करने की आवश्यकता होती है। आप एकमुश्त प्रीमिय जमा करके 50 हजार रुपये से अधिक की राशि पेंशन के रूप पा सकते हैं। एलाआईसी की यह योजना भारतीय बीमा नियमायक और विकास प्राधिकरण के दिशानिर्देश के अनुसार बनाई गई है।

LIC जीवन सरल पॉलिसी खरीदने का तरीका

LIC जीवन सरल पॉलिसी खरीदने का तरीका

एलआईसी के स्कीमों को खरीदना आज के समय में बेहद ही आसान है। आप एलआईसी की जीवन सरल पॉलिसी को एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट licindia.in से ऑनलाइन खरीदा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो इसे आप किसी भी साखा से खरीद सकते हैं। जीवन सरल योजना के तहत नागरिक पेंशन मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पाने का निर्णय खुद ले सकते हैं। इसको खरीदने के लिए एकमुश्त प्रीमियम देय होता है।

कितनी मिलेगी पेंशन

कितनी मिलेगी पेंशन

अगर आप एलआईसी सरल योजना में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 52 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगा। हालांकि तौर पर इस योजना में 12 हजार रुपये तक की पेंशस का प्रावधा कर सकते हैं।

क्या लगेंगे दस्तावेज

पॉलिसी खरीदने के लिए आपको मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत होगी। फिटनेस सर्टिफिकेट समेत अन्य डाक्यूमेंट देने होंगे। आपके दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी और उसके बाद आपको पॉलिसी आवंटन किया जाएगा।

English summary

What is LIC jeevan saral scheme know the details

LIC Pension Scheme: Must think about managing regular income after retirement.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X