For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC के शेयर को आज क्या हो गया, 2023 में क्या कराएगा मोटी कमाई

|
LIC के शेयर को आज क्या हो गया, 2023 में क्या कराएगा कमाई

LIC Share Price : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर के निवेशकों के लिए नया साल शायद अच्छा साबित हो सकता है। आज एलआईसी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज यानी 3 जनवरी 2023 को एलआईसी का शेयर बीएसई पर करीब 25.50 रूपये की तेजी के साथ 734.85 रूपये के स्तर पर बंद हुआ है। आज एलआईसी का शेयर बीएसई पर हाई 737 रु रहा और लो 715.50 रूपये रहा हैं। हालांकि पिछले 6 महीने में एलआईसी के शेयर में लगभग 6.12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने वाले जो निवेशक है। हालांकि अभी भी फायदे में नहीं पहुंचे है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, एलआईसी के निवेशकों का ये इंतजार अब खत्म हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह 1,000 तक पहुंच सकता है।

Lic Jeevan Akshay : सिर्फ एक बार जमा करें प्रीमियम, हर महीने मिलेगी 20 हजार रु पेंशनLic Jeevan Akshay : सिर्फ एक बार जमा करें प्रीमियम, हर महीने मिलेगी 20 हजार रु पेंशन

एलआईसी का शेयर 1,000 रूपये पर पहुंच सकता है

एलआईसी का शेयर 1,000 रूपये पर पहुंच सकता है

घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलआईसी की कवरेज शुरू की और ब्रोकरेज ने इसको खरीदने की रेटिंग दी। ब्रोकरेज फर्म की इस रेटिंग के बाद इसके शेयर में तेजी आई और इसका शेयर आज 734.85 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, इसकी फेयर वैल्यू 1,000 रु है। जो यह फेयर वैल्यू है। यह मौजूदा कीमत से लगभग 38 प्रतिशत अपसाइड है।

एलआईसी में तेजी पर भरोसा एक्सपर्ट क्यों करते है
 

एलआईसी में तेजी पर भरोसा एक्सपर्ट क्यों करते है

एलआईसी को निजी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन इसने फाइनेंशियल ईयर 2022 में इंडिविजुअल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दी है और इसमें अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 37 प्रतिशत कर ली है। एलआईसी का एक सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है। इसमें वो इसके एजेंट्स है। इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम का 96 प्रतिशत हिस्सा वित्त वर्ष 2022 में एजेंट्स के माध्यम से मिला है। वहीं अन्य जो लिस्टेड कंपनियां है। नए बीमा के प्रीमियम यानी एनबीपी के लिए अधिकतर लगभग 44 प्रतिशत से 65 प्रतिशत बैंकों पर निर्भर हैं।

LIC के शेयर आ ही गई तेजी, जानिए कहां तक जा सकता है रेट
आज अन्य इंश्योरेंस कम्पनी के शेयर में भी तेजी देखने को मिली

आज अन्य इंश्योरेंस कम्पनी के शेयर में भी तेजी देखने को मिली

आज शेयर बाजार में अन्य बीमा कंपनी कंपनियों के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 595.60 रुपये के स्तर पर क्जोज हुआ। एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 1,268.40 रुपये के स्तर पर क्जोज हुआ।

नोट : निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें। यहां पर ब्रोकरेज कंपनी इस शेयर पर टारगेट प्राइस बताया जा रहा है।

English summary

What happened to LICs stock today what will make big money in 2023

The new year may prove to be good for the investors of the shares of Life Insurance Corporation of India (LIC). Today the stock of LIC has seen a boom. Today i.e. on January 3, 2023, LIC's share is around Rs 25.50 on BSE.
Story first published: Tuesday, January 3, 2023, 19:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X