For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : समय से पहले निकाला पैसा, तो लगेगा जुर्माना, जानिए कितना

|

Fixed Deposit: सावधि जमा देश के लोगों के लिए सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है। एफडी में निवेश जोखिम मुक्त होता है और एक निश्चित समय में रिटर्न की गारंटी देता है। फिक्स डिपॉजिट निवेश एक ऐसा निवेश है जिसमें ग्राहक एक निश्चित अवधि के लिए निश्चित ब्याज पर पैसा जमा करते हैं। एफडी खाते में जमा की गई राशि को लॉक कर दिया जाता है। सेविग अकाउंट की तरह इसमें जमा को जब चाहें तब वापस नहीं लिया जा सकता है। यदि निवेशक को तुरंत पैसो की आवश्यकता पड़ जाती है, तो वह समय से पहले निकासी या सावधि जमा को तोड़ने का विकल्प चुन सकता है। एफडी समय से पहले तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ता है। चलिए समझते हैं कि समय से पहले एफडी तोड़ने पर कितना जुर्माना भरना पड़ता है।

FD : समय से पहले निकाला पैसा, तो लगेगा जुर्माना, जानिए कितना

क्या है premature withdrawal

मैच्योरिटी के समय से पहले एफडी एकाउंट से फंड की निकासी को premature withdrawa कहते हैं। यह तब किया जाता है जब निवेशक को तुरंत धन की आवश्यकता होती है। अगर कोई बेहतर निवेश विकल्प निवेशक को दिखता है तो निवेशक परिपक्कवता से पहले पैसा निकाल लेते हैं।

बंद किया जा सकता है एफडी खाता

यदि निवेशक को पैसो की जरूरत है और वह बैंक नहीं जा सकता है, तो सावधि जमा को नेट बैंकिंग के माध्यम से बंद कर सकता है।
- आप बैंक में एफडी की रसीद रसीद जमा करके सावधि जमा को समाप्त करने का अनुरोध कर सकते हैं। यदि रसीद कहीं गुम हो गई है, तो खाताधारक को फिक्स डिपॉजिट तोड़ने के लिए फार्म भरना होगा। इसके बाद बैंक राशि निवेशक के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

FD : समय से पहले निकाला पैसा, तो लगेगा जुर्माना, जानिए कितना

कितना लगता है जुर्माना

- अधिकांश बैंक एफडी को जल्दी निकालने के लिए शुल्क लेते हैं। यह आमतौर पर ब्याज दर का 0.5 प्रतिशत और 1 प्रतिशत के बीच होता है।
हालांकि, कुछ बैंक आपके आपात स्थिति के कारण एफडी तोड़ने पर जुर्माना माफ कर देते हैं। अगर आप बैंक के कीसी अन्य निवेश विकल्प में निवेश करना चाहते हैं तब भी बैंक जुर्माना माफ कर सकता है।

- ब्याज दर में होती है कटौती

- जब आप अपने बैंक FD के मैच्योर होने से पहले उससे निकासी करते हैं, तो आपसे जुर्माना वसूला जाएगा। आम तौर पर जुर्माना तब लगाया जाता है जब आप बैंक शर्तों और सीमाओं के अनुसार धन निकासी नहीं करते हैं। पेनल्टी शुल्क आमतौर पर ब्याज दर का 0.5 से 1 प्रतिशत होता है।

Credit Card : क्लोज या कैंसल करना चाहते हैं, यहां जानें पूरा प्रोसेसCredit Card : क्लोज या कैंसल करना चाहते हैं, यहां जानें पूरा प्रोसेस

English summary

What are the penalties for early withdrawal from a fixed deposit

There is a penalty for breaking the FD prematurely. Let us understand how much penalty has to be paid for breaking FD prematurely.
Story first published: Monday, November 7, 2022, 16:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?