For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड : जानिए 1 साल में 1 लाख रु कितना हो गया

|

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड निवेश का एक बड़ा माध्यम होता जा रहा है। इसका कारण यहां पर मिलने वाला अच्छा रिटर्न और निवेश के लिए सिप जैसा माध्यम का होना है। सिप माध्मय से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिला है। कई स्कीमों ने तो एक बार में निवेश से ज्यादा रिटर्न सिप माध्यम में दिया है। हालांकि टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीम में से सभी का रिटर्न बैंक और पोस्ट ऑफिस की किसी भी जमा योजना से काफी अच्छा रहा है। म्यूचुअल फंड की टॉप स्कीम का 1 साल का रिटर्न तो 22 फीसदी से भी ज्यादा रहा है। वहीं इसी स्कीम का सिप माध्यम में रिटर्न तो 25 फीसदी से भी ज्यादा का रहा है।

आइये जानते हैं टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न, इन स्कीम का सिप रिटर्न और सिप के 10 बड़े फायदे।

म्यूचुअल फंड : एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड डायरेक्ट

म्यूचुअल फंड : एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड डायरेक्ट

-1 साल का रिटर्न : 22.18 फीसदी

-1 साल में 1 लाख रुपये कितना हो गया : 1,22,178 रुपये
-1 साल का सिप का रिटर्न : 25.24 फीसदी
-10,000 रुपये की महीने की सिप से 1 साल में तैयार हुआ : 1,35,366 रुपये का फंड

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड डायरेक्ट

-1 साल का रिटर्न : 14.55 फीसदी
-1 साल में 1 लाख रुपये कितना हो गया : 1,14,552 रुपये
-1 साल का सिप का रिटर्न : 18.47 फीसदी
-10,000 रुपये की महीने की सिप से 1 साल में तैयार हुआ : 1,31,344 रुपये का फंड

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड डायरेक्ट

-1 साल का रिटर्न : 11.15 फीसदी
-1 साल में 1 लाख रुपये कितना हो गया : 1,11,151 रुपये
-1 साल का सिप का रिटर्न : 13.71 फीसदी
-10,000 रुपये की महीने की सिप से 1 साल में तैयार हुआ : 1,28,478 रुपये का फंड

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड

-1 साल का रिटर्न : 10.49 फीसदी
-1 साल में 1 लाख रुपये कितना हो गया : 1,10,489 रुपये
-1 साल का सिप का रिटर्न : 12.68 फीसदी
-10,000 रुपये की महीने की सिप से 1 साल में तैयार हुआ : 1,27,851 रुपये का फंड

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड डायरेक्ट

-1 साल का रिटर्न : 8.84 फीसदी
-1 साल में 1 लाख रुपये कितना हो गया : 1,08,837 रुपये
-1 साल का सिप का रिटर्न : 10.76 फीसदी
-10,000 रुपये की महीने की सिप से 1 साल में तैयार हुआ : 1,26,681 रुपये का फंड

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी क्या होता है सिप

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी क्या होता है सिप

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी सिप म्यूचुअल निवेशक के बीच में काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है। इसे म्यूचुअल फंड में निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है। आइये जातने हैं सिप के 10 बड़े फायदे

सीधे बैंक से कट जताा है पैसा : सिप में पैसा बैंक से हर माह सीधे म्यूचुअल फंड स्कीम में चला जाता है।
तरीख चुनने की आजादी : हर माह सिप के लिए कई तारीखें तय होती है, निवेशक किसी को भी चुन सकता है।
निवेश घटाने और बढ़ाने की छूट : निवेशक सिप में कभी भी पैसों की कमी या बढ़ोत्‍तरी कर सकता है।
बीच में पैसा निकालने की छूट : अगर निवेशक को पैसों की जरूरत है, तो बीच में पैसा निकाल सकता है। ऐसा करने से सिप पर फर्क नहीं पड़ेगा।
कितने भी समय के लिए होती है सिप : सिप को कितने भी समय के लिए कराया जा सकता है।
सिप बंद कराना भी आसान : निवेशक जिस दिन चाहे वह अपनी सिप को बंद कर सकता है। इस पर किसी भी प्रकार की पेनाल्‍टी नहीं लगती है।
निवेश की सीमा नहीं : सिप माध्यम से न्‍यूनतम 500 रुपये या 1 हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है। हालांकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
कभी भी लें स्‍टेटमेंट : निवेशक को जब भी जरूरत हो, निवेश का स्‍टेटमेंट ले सकता हैं।
रोज जान सकते हैं निवेश की वैल्‍यू : निवेशक अपने निवेश की वैल्‍यू रोज जान सकते हैं।
लाभांश का ले सकते हैं लाभ : निवेशक चाहे तो म्‍युचुअल फंड स्कीम में लाभांश का विकल्‍प चुन सकता है।

म्यूचुअल फंड में निवेश पर जानकारों की राय

म्यूचुअल फंड में निवेश पर जानकारों की राय

फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि सिप माध्यम से अगर लम्बे समय के लिए निवेश किया जाए तो इससे भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इनका कहना है कि लोगों को एक साथ की जगह हर माह थोड़ा-थोड़ा निवेश म्यूचुअल फंड की अच्छी योजनाओं में शुरू करना चाहिए। यह देखते देखते काफी बड़ा अमाउंट हो जाता है। इनका कहना है कि आमतौर पर म्यूचुअल से बच्चों की पढ़ाई, शादी और अपने रिटायरमेंट के प्लान तैयार करने चाहिए। इन लक्ष्यों को कम निवेश में आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश करके पाया जा सकता है।

10 साल में तैयार हो जाएगा 20 लाख का फंड, जानें SIP प्लान10 साल में तैयार हो जाएगा 20 लाख का फंड, जानें SIP प्लान

English summary

What are the best mutual fund schemes of the year 2019 in terms of giving returns

The top 5 mutual fund schemes of the year 2019 have given returns of up to 25%.Top 5 mutual fund schemes of the year 2019, which have given the best returns on investment through SIP.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X