For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अंतरिम बजट, आउटकम बजट और बजट एस्टीमेट क्या होते हैं, यहां जानिए सबकुछ

|
अंतरिम बजट, आउटकम बजट और बजट एस्टीमेट क्या होते हैं

Budget 2023 : केंद्रीय बजट आने में बस चंद ही दिन बाकी रह गए है। जब बजट आता है, तो फिर उससे पहले उससे जुड़े हुए टर्म्स की काफी अधिक चर्चा होती है। देश के हर नागरिक के लिए सरकार बजट में कुछ न कुछ जोड़ने की प्रयास करती है। अगर हम बजट की बात करते है, तो फिर यह पूरे देश के लिए एक बहुत जरूरी डाक्यूमेंट्स होता है। ऐसे में आपको बजट से जुड़े हुए जो टर्म है। इसके बारे में आपको पता होना चाहिए, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

Budget 2023 : PPF में निवेश पर मिल सकती है बड़ी खुशखबरीBudget 2023 : PPF में निवेश पर मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

आउटकम बजट क्या होता है

आउटकम बजट क्या होता है

सरकार की तरफ से बजट से पहले हर मंत्रालय से इस बात की रिपोर्ट मांगती है। कि उन्होंने बजट की जो घोषणाएं है। इस पर तक और कितना काम किया है। वित्त मंत्रालय को बजट से पहले वित्त मंत्रालय को एक आउटकम बजट देना होता है। आउटकम बजट एक तरह का मंत्रालयों और विभागों का प्रोग्रेस कार्ड होता है, जिसमें मंत्रालयों और विभाग बताते है। कि उन्होंने पिछले साल की घोषणाओं पर क्या किया।

Budget 2023: मोदी सरकार रेल किराए में दे सकती है छूट! बजट में क्या होगा ऐलान? | GoodReturns
क्या होता है बजट एस्टीमेट

क्या होता है बजट एस्टीमेट

जब बजट पेश किया जाता है। इसी दौरान एस्टिमेट बजट भी पेश किया जाता है। बजट एस्टिमेट का मतलब अनुमानित बजट होता है। अनुमानित बजट यह नाम से ही साबित हो जाता है कि सरकार खर्चे और कमाई से पहले अनुमान है,ये बजट एस्टिमेट में आता है। सरकार को कॉरपोरेट इनकम टैक्स, इंडिविजुअल इनकम टैक्स, डिविडेंड, कस्टम ड्यूटी जीएसटी रेवेन्यू, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग से आने वाले लाभ और इन्वेस्टमेंट रेवेन्यू जैसे दूसरे सोर्सेज से होने वाली कमाई का अनुमान सबकुछ शामिल होता है।

सरकार संशोधित अनुमान भी पेश करती है

सरकार संशोधित अनुमान भी पेश करती है

सरकार की तरफ से जो अनुमान लगाया जाता है, उसके हिसाब से कमाई का आंकड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है। इसी कारण सरकार संशोधित अनुमान भी पेश करती है। इसको आने वाले वर्ष के बजट में पेश किया जाता है। सरकार एस्टिमेट में अलग से खर्च जोड़ने के लिए पहले संसद से मंजूरी लेती है।

क्या होता है अंतरिम बजट

अगर हम अंतरिम की बात करें, तो अंतरिम बजट उस बजट को कहा जाता है। जो बजट पूर्ण बजट नहीं होता और उस बजट को कम समय के लिए लाया जाता है, आमतौर पर किसी भी सरकार का अंतरिम बजट जो होता है। उसके कार्यकाल के आखिरी वर्ष में पेश किया जाता है। यह बजट भी आम बजट की तरह ही होता है।

English summary

What are interim budget outcome budget and budget estimate know everything here

Only a few days are left for the Union Budget to come. When the budget comes, then before that there is a lot of discussion about the terms related to it. For every citizen of the country, the government tries to add something in the budget.
Story first published: Wednesday, January 18, 2023, 18:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X