For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LML का Electric Scooter : Free में बुकिंग, लगा है कैमरा भी

|

LML Electric Scooter: लोहिया मशीन्स लिमिटेड (LML) भी इकेसक्ट्रिक स्कूटर बनाने की रेस में उतर गयी है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Star' के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है। कंपनी के अनुसार 'Star' इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल के शुरुआत से ग्राहकों को उपलब्ध होने लगेंगे। 2018 में LML बंद हो गई थी। बंद होने के बाद SG Corporate Mobility नें एलएमएल को खरीद लिया था। SG Corporate Mobility ने नए सिरे से कंपनी में प्रोडक्शन शुरू किया है। एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ही इस स्कूटर को मैनुफैक्चर कर रही है। LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन हरियाणा के मानेसर में किया जा रहा है।

LML का Electric Scooter : Free में बुकिंग, लगा है कैमरा भी

शुरू हो गई है बुकिंग

LML Electric ने Star इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग एक्सेप्ट करना शुरू किया है। ग्राहक इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बुकिंग के लिए LML Electric किसी प्रकार का टोकन मनी नहीं ले रही है। ग्राहक इस स्कूटर को फ्री में बुक कर सकते हैं।

सितंबर में लॉन्च किया था इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

LML Electric ने सितंबर महीने में कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कान्सेप्ट पेश पेश किए थे। इन तीनों में से एक यह 'Star' इलेक्ट्रिक स्कूटर था। इस स्कूटर के अलावा कंपनी ने दो अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर - हाइपरबाइक और ई-बाइक के सैंपल भी पेश किए थे। कंपनी जल्द ही इन्हें लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने दो अन्य प्रॉडक्ट के लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

LML का Electric Scooter : Free में बुकिंग, लगा है कैमरा भी

क्या है फीचर्स

Features of LML 'Star' electric Scooter- स्टार ई-स्कूटर को अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से कंपिट करने के लिए LML ने कई दिलचस्प फीचर्स के इसमे डाले हैं। कंपनी ने स्कूटर में एडजस्टेबल सीटिंग, इंटरेक्टिव इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फोटोसेंसिटिव हेडलैंप का आकर्षक फिचर सेट किया है। इसके अलावा, ई-स्कूटर में 360-डिग्री कैमरा और हैप्टिक फीडबैक की भी सुविधा होगी। खबरों की माने तो LML Electric जनवरी 2023 से अपने नए प्रोडक्ट्स की सेल शुरू करने वाली है।

Business Idea : काली हल्दी बना देगी अमीर, जानिए कमाई का राजBusiness Idea : काली हल्दी बना देगी अमीर, जानिए कमाई का राज

English summary

What are features of LML new Electric scooter know here

Lohia Machines Limited (LML) has also entered the race to manufacture electric scooters.
Story first published: Saturday, November 5, 2022, 11:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?