For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Free में देखिए Netflix, अमेजन प्राइम या Disney+Hotstar, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। कोरोना काल में सिनेमा घर बंद रहे और ज्यादातर जगहों पर ये अभी भी बंद ही हैं। मगर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने सिनेमा घरों की कमी को बखूबी पूरा किया। अब तो बड़े फिल्मी सितारे भी इन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी नयी फिल्में रिलीज कर रहे हैं। मगर इन प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री में नहीं मिलता, बल्कि आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ता है। मगर डिज्नी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, ज़ी5 और अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को मुफ्त में एक्सेस करने के कुछ तरीके हैं, जो हम आपको यहां बताएंगे।

 

कैसे मिलेगा फ्री एक्सेस

कैसे मिलेगा फ्री एक्सेस

नेटफ्लिक्स एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर करता था, लेकिन ये अब बंद हो गया। दिसंबर में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट भी था, जिसमें दो दिनों के लिए फ्री सर्विस का ऑफर पेश किया गया था। अन्य सर्विसेज के उलट ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां नेटफ्लिक्स फ्री में उपलब्ध नहीं करातीं। मगर वीआई (वोडाफोन आइडिया) नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस देती है। यदि आप नये पोस्टपेड कनेक्शन के लिए साइन अप करें और RedX प्लान या इससे महंगा प्लान लें तो आपको ये बेनेफिट मिल सकता है। RedX प्लान, जो मासिक 1099 रुपये से शुरू होता है और इसमें छह महीने का लॉक-इन पीरियड शामिल है, में आपको नेटफ्लिक्स पूरे एक साल के लिए फ्री मिलेगा।

जियो देती है फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन
 

जियो देती है फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन

जियो अपने सभी पोस्टपेड प्लान के साथ फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी देती है। लेकिन आपको नेटफ्लिक्स का सिर्फ बेसिक मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन ही मिलेगा, जिसकी कीमत 199 रुपये का प्लान है। इस प्लान में सर्विस केवल आपके स्मार्टफोन पर उपलब्ध रहेगी। यदि आप जियो के पोस्टपेड ग्राहक हैं तो कंपनी इन सभी प्लान्स में मुफ्त Amazon Prime और Disney + Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के पोस्टपेड प्लान 399 रुपये से शुरू होकर 1,499 रुपये तक जाते हैं।

एयरटेल के क्या हैं ऑफर

एयरटेल के क्या हैं ऑफर

एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को 499 रुपये और उससे अधिक के सभी प्लान पर एक साल के लिए मुफ्त अमेज़न प्राइम मेंबरशिप मिलेगी। इसकी कीमत 999 रुपये है। इस प्लान में डिज़्नी + हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और वो भी पूरे एक साल के लिए। एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स 289 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं, जिसमें ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको एक महीने की अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 डेली एसएमएस भी मिलेंगे। ये प्लान 28 दिनों के लिए आएगा।

एयरटेल का एक और खास प्लान

एयरटेल का एक और खास प्लान

एयरटेल के पास एक और 400 रुपये वाला डेटा-प्लान है। इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा बेनेफिट ही मिलेगा। ये प्लान एक साल के लिए डिज़्नी + हॉटस्टार वीआईपी के सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा।

वीआई पर फ्री जी5 सब्सक्रिप्शन

वीआई पर फ्री जी5 सब्सक्रिप्शन

वीआई के नियमित पोस्टपेड प्लान में अमेज़न प्राइम वीडियो और ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। बस इतना करें कि वीआई ऐप पर जाएं और अपने मुफ्त ऑफर का क्लेम करें। अमेज़न प्राइम सर्विस वीआई पोस्टपेड योजनाओं में पूरे एक वर्ष के लिए मिलता है। प्रीपेड ग्राहकों के लिए वीआई के पास 409 रुपये वाला प्लान है, जिसमें एक साल का ZEE5 प्रीमियम एक्सेस, असीमित वॉयस कॉल, कुल 90 जीबी और 100 एसएमएस / दिन शामिल हैं।

Vi : Free दे रही 50 जीबी डेटा, चेक करें आपको मिलेगा या नहींVi : Free दे रही 50 जीबी डेटा, चेक करें आपको मिलेगा या नहीं

English summary

Watch Netflix Amazon Prime or Disney Hotstar for free know how

Jio also offers free Netflix subscription with all its postpaid plans. But you will get only basic mobile-only subscription of Netflix, which is priced at Rs 199 plan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X