For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कार के लिए चाहिए VIP नंबर, तो ऐसे करें बुकिंग

|
कार के लिए चाहिए VIP नंबर, तो ऐसे करें बुकिंग

VIP Number for Car : अकसर लोग अपने मोबाइल या कार नंबर को वीआईपी अंदाज में चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि उन्हें कार या मोबाइल का वीआईपी नंबर मिल जाए। मोबाइल और कार दोनों के लिए आपको वीआईपी नंबर मिल भी सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कार के लिए वीआईपी नंबर हासिल कर सकते हैं। इसका तरीका काफी आसान है।

5 साल नौकरी करने वालों को मिल रही है Mercedes कार, जानिए पूरा मामला5 साल नौकरी करने वालों को मिल रही है Mercedes कार, जानिए पूरा मामला

यहां मिल रहे वीआईपी नंबर

यहां मिल रहे वीआईपी नंबर

अगर आप भी कार के लिए वीआईपी नंबर चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के साथ साथ गौतम बुद्ध नगर में कारों के लिए वीआईपी नंबर की बुकिंग 09 जनवरी से शुरू हो गयी है। गौतम बुद्ध नगर परिवहन विभाग की तरफ से कारों के लिए नई नंबर सीरीज की शुरुआत की गयी है। ये शुरुआत 09 जनवरी से हो चुकी है।

क्या है परिवहन विभाग का मकसद

क्या है परिवहन विभाग का मकसद

इस नई नंबर सीरीज के लिहाज से गौतम बुद्ध नगर परिवहन विभाग का मकसद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को सुविधाजनक बनाना है। साथ ही लोगों के लिए इस प्रोससे को अधिक व्यवस्थित बनाना भी है।

कहां करें अप्लाई
गौतम बुद्ध नगर के आरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा के मुताबिक फिलहाल गाड़ियों का रजिस्ट्रशन जिला परिवहन कार्यालय में यूडीएन (UDN) सीरीज के तहत होता है। मगर अब इसमें 09 जनवरी से बदलाव हुआ है। अब यूडीपी (UDP) सीरीज के तहत वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। जो लोग नए नंबर की सीरीज से अपने लिए स्पेशल नंबर चाहते हैं वे www.parivahan.gov.in पर विजिट करें। यहां उन्हें वाहनों के लिए VIP नंबर बुक करने की सुविधा मिलेगी।

चार श्रेणियों में हैं नंबर

चार श्रेणियों में हैं नंबर

गौरतलब है कि कारों के वीआईपी नंबरों को चार श्रेणियों में रखा गया है। पर ये नंबर फ्री में नहीं मिलेंगे, बल्कि इनकी कीमत है। जो वीआईपी नंबर बिक्री के लिए रखे गये हैं, उनकी कीमत 3 हजार रु से शुरू होती है। यह कीमत 1 लाख रुपए तक जाती है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि परिवहन विभाग ने पिछले साल 2022 में कुल 2,886 वीआईपी नंबरों की बिक्री की थी। इन नंबरों की बिक्री से विभाग को 6 करोड़ रुपये मिले थे।

Auto Expo 2023: टाटा ने पेश की शानदारी गाड़ियां, EV Sector के लिए ये है Tata का प्लान | GoodReturns
लाखों रु का नंबर

लाखों रु का नंबर

पिछले साल एक वीआई नंबर कई लाख रु में बिका था। इसकी कीमत 7.16 लाख रु थी। इससे जाहिर है कि लोग वीआईपी नंबर कितना पसंद करते हैं। गौतम बुद्ध नगर में गाड़ियां काफी अधिक संख्या में हैं। कुल 8.6 लाख वाहन पंजीकृत हैं। पिछले साल वहां 1.08 लाख नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

वीआईपी मोबाइल नंबर
वीआई अपने ग्राहकों को वीआईपी नंबर चुनने की सुविधा देती है। इसके लिए वीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर न्यू कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करें और फैंसी नंबर चुनें। आप myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर जा सकते हैं। यहां वीआईपी फैंसी नंबर के लिए पिनकोड और मोबाइल नंबर सहित बाकी जरूरी जानकारी दर्ज करें। प्रीपेड या पोस्टपेड जो भी कनेक्शन लेना चाहते हैं उसे चुनें। फिर जो वीआईपी फैंसी नंबर लेना है, उसे सर्च करें या वीआई की तरफ से पेश की जाने वाली मुफ्त नंबरों की लिस्ट में से कोई नंबर चुनें। आप मुफ्त प्रीमियम नंबरों में से कोई नंबर चुन सकते हैं। कुछ प्रीमियम नंबरों के लिए आपको 500 रुपये का भुगतान करना होगा। बाकी डिटेल दर्ज करें और अपना ऑर्डर देने के लिए अपना एडरेस भी दर्ज करें। फिर यदि पेड नंबर ले रहें हैं तो भुगतान प्रोसेस पूरी करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर अपनी प्रोसेस की पुष्टि करें। वीआईपी नंबर सीधे आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा।

English summary

want VIP number for car so book like this

A new number series for cars has been started by the Gautam Buddha Nagar Transport Department. This has started from 09 January.
Story first published: Saturday, January 14, 2023, 12:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X