For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar Card की Biometric डिटेल को रखना चाहते हैं सेफ, तो ऐसे करें ब्लॉक, जानिए आसान स्टेप्स

|

Aadhaar Card Biometric Detail : सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने तक, आधार कार्ड भारतीयों की पहचान वेरिफाई करने की प्रोसेस को आसान बनाता है। इसमें एक यूनीक आधार नंबर होता है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। इसके अलावा, कार्ड में महत्वपूर्ण इंडिविजुअल जानकारी होती है, जिसमें बायोमेट्रिक्स (जैसे उंगलियों के निशान, आईरिस और चेहरे की इमे) शामिल होती हैं। मगर अब डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर बढ़ती चिंता के बीच यह जरूरी हो गया है कि आप आधार कार्ड में स्टोर अपने डेटा खास कर बायोमेट्रिक्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें। साइबर फ्रॉड करने वाले और धोखेबाज बायोमेट्रिक डिटेल का दुरुपयोग कर सकते हैं और अनधिकृत प्रमाणीकरण (अनअथॉराइज्ड ऑथेंटिकेशन) कर सकते हैं।

 
ऐसे सेफ रहेगी Aadhaar Card की Biometric डिटेल

ये है खास सुविधा
अच्छी बात यह है कि यूआईडीएआई एक खास फैसिविटी प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप अपनी बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक कर सकते हैं। वैलिड आधार कार्ड वाला कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का उपयोग अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अस्थायी रूप से अनलॉक करने के लिए कर सकता है। यूआईडीएआई के अनुसार, यह आपके बायोमेट्रिक डिटेल की गोपनीयता रखता है।

 

बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा
एक बार बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाने के बाद, आधार कार्डधारक ऑथेंटिकेशन के लिए डिटेल का उपयोग नहीं कर पाएगा। यदि कोई व्यक्ति बायोमेट्रिक्स लॉक होने पर आधार का उपयोग करके किसी प्रमाणीकरण सेवा का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो एक विशिष्ट एरर कोड 330 दिखेगा कि बायोमेट्रिक डिटेल तक एक्सेस नहीं लिया जा सकता। आगे अपनी आधार बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऐसे सेफ रहेगी Aadhaar Card की Biometric डिटेल

ये हैं स्टेप्स
स्टेप - 1 : यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और माई आधार पर क्लिक करें
स्टेप - 2 : आधार सर्विसेज को सिलेक्ट करें और फिर सिक्योर योअर बायोमेट्रिक्स को चुनें
स्टेप - 3 : लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें और अपना 12 अंकों का विशिष्ट आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
स्टेप - 4 : संबंधित क्षेत्र में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन करें
स्टेप - 5 : लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करने के लिए प्रोसीड करें और कन्फर्म पर क्लिक करें
स्टेप - 6 : आपके बायोमेट्रिक्स को सफलतापूर्वक लॉक कर दिया जाएगा

इस बात का रखें ध्यान
यह ध्यान दिया रखना चाहिए कि एक बार जब आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक कर देते हैं, तो वे तब तक एक्सेस नहीं किया जा सकते हैं जब तक कि आप उन्हें अनलॉक या बायोमेट्रिक लॉक को डिसेबल करने का विकल्प नहीं चुनते।

ऐसे सेफ रहेगी Aadhaar Card की Biometric डिटेल

ऐसे करें पैन और आधार को लिंक
पैन-आधार लिंकिंग के लिए इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home) पर जाएं। यहां बाईं ओर लिंक आधार का ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज खुलेगा। यहां पैन नंबर, आधार नंबर और बाकी जरूरी जानकारी दर्ज करें। अगर आपके आधार में केवल जन्म वर्ष हो तो उस पर क्लिक करें। कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें। फिर एक पेज खुलेगा जिसमें आपके पैन और आधार से लिंक होने की सूचना दिखाई देगी। आयकर विभाग ने 18 ऐसे वित्तीय लेनदेन निर्दिष्ट किए हैं जहां किसी व्यक्ति द्वारा पैन का उल्लेख करना जरूरी है।

Jio 5G : आपके इलाके में है सर्विस, पर नहीं ले पा रहे फायदा, तो फटाफट करें ये कामJio 5G : आपके इलाके में है सर्विस, पर नहीं ले पा रहे फायदा, तो फटाफट करें ये काम

English summary

want to keep biometric details of Aadhaar Card safe then check its blocking process

Now amidst the growing concern about data privacy and security, it has become imperative that you ensure the security of your data, especially biometrics, stored in the Aadhaar card.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?