For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोना खरीदने वाले हो जाएं अलर्ट, 1 जून से बदल रहा है जरूरी नियम

|

नयी दिल्ली। अगर आप सोना खरीदने की तैयारी में हैं तो इस खबर पर जरूर ध्यान दें। दरअसल सोने की बिक्री से जुड़ा एक नया नियम लागू होने जा रहा है। सरकार ने 1 जून 2021 से सोने के आभूषणों और कलाकृतियों (आर्टिफेक्ट्स) के लिए हॉल-मार्किंग को जरूरी कर दिया है। 1 जून 2021 से ज्वेलर्स को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के पास रजिस्टर और केवल हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण और कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति होगी।

सिर्फ तीन कैटेगरी में बिकेगा सोना

सिर्फ तीन कैटेगरी में बिकेगा सोना

हॉलमार्क के अलावा सोने की बिक्री से जुड़ा एक और नियम बदलने जा रहा है। 1 जून 2021 से सिर्फ तीन कैटेगरी में ही सोना बिकेगा। इनमें 14, 18 और 22 कैरेट का सोना शामिल होगा। हॉलमार्किंग से गोल्ड की शुद्धता पहचानी जाती है। फिलहाल हॉलमार्किंग जरूरी नहीं है। बता दें कि पहले 15 जनवरी से हॉलमार्किंग को जरूरी किया जाना था। मगर बाद में इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया गया।

ज्वेलर और ग्राहक दोनों को फायदा

ज्वेलर और ग्राहक दोनों को फायदा

हॉलमार्क को जरूरी बनाये जाने से ज्वेलर और ग्राहक दोनों को फायदा मिलेगा। क्योंकि हॉलमार्क के बाद ग्राहक और ज्वेलर दोनों संतुष्ट रहेंगे। हॉलमार्क से ग्राहकों के हितों की रक्षा होगी। बीआईएस हॉलमार्किंग में ज्वेलर्स का रजिस्ट्रेशन और एसेयिंग एंड हॉलमार्किंग (एएंडएस) की मान्यता प्राप्त होती है।

कैसे होती है मार्किंग
 

कैसे होती है मार्किंग

ज्वेलरी की हॉलमार्किंग के लिए ज्वेलर्स बीआईएस के एएंडएस सेंटर पर आभूषण करते हैं। इसी एएंडएस सेंटर पर ज्वेलरी की क्वालिटी चेक होती है। क्वालिटी चेक होने के बाद ही बीआईएस की तरफ से ज्वेलरी पर मार्किंग की जाती है। हलमार्किंग से पहले ज्वेलर को बीआईएस के पास रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

आसान है ज्वेलर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

आसान है ज्वेलर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

ज्वेलर्स के लिए बीआईएस के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान है। कोई भी ज्वेलर घर बैठे ही बीआईएस के पास रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है। यदि आप एक ज्वेलर हैं और बीआईएस के पास रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो www.manakonline.in पर जाएं और जरूरी दस्तावेजों सहित रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें। इस आसान प्रोसेस के बाद आप बीआईएस के पास रजिस्टर्ड ज्वेलर बन जाएंगे। फीस की बात करें तो 5 करोड़ रु टर्नओवर वाले ज्वेलर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 7500 रु, 5 से 25 करोड़ रु तक टर्नओवर वाले ज्वेलर को 15 हजार रु और 25 से 100 करोड़ रु तक टर्नओवर वाले को 40 हजार रु और इससे अधिक टर्नओवर वाले को 80 हजार रु बतौर फीस देने होंगे।

कितना है सोने-चांदी का रेट

कितना है सोने-चांदी का रेट

शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट वाला सोना 159 रु सस्‍ता हो कर 44937 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 108 रु महंगी होकर 66815 रु पर बंद हुई। हर शहर के सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर जा सकते हैं। हम अपनी वेबसाइट पर रोज सोने के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रेट अपडेट करते हैं। पिछले साल अगस्त में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। हालांकि वेडिंग सीजन से पहले सोना थोड़ा महंगा हुआ है।

Gold : कैसे खरीदें-बेचें 24 कैरेट खरा सोना, यहां जानिएGold : कैसे खरीदें-बेचें 24 कैरेट खरा सोना, यहां जानिए

English summary

want to buy gold then be alert important rules are changing from June 1

From 1 June 2021, jewelers will be allowed to register with the Bureau of Indian Standards (BIS) and sell only hallmarked gold jewelery and artifacts.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X