For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंतजार खत्म : Tata ला रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

|

नई दिल्ली, सितंबर 9। इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में यदि हम सबसे बड़ी चुनौती की बात करें तो इनकी सबसे बड़ी चुनौती इसकी बड़ी हुई कीमतें है। अब देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी टाटा मोटर्स कर रही है। टाटा मोटर्स पीवी बिजनेस यूनिट के एमडी शैलेश चंद्र कि तरफ से बताया गया कि कंपनी जल्द ही 12.50 लाख रु से भी कम की प्राइस में एक हैचबैक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की प्लान कर रही है।

गजब का Business Idea, घर की छत से हो जाएगा शुरूगजब का Business Idea, घर की छत से हो जाएगा शुरू

ईवी की कीमत 12.50 लाख रु से कम हो सकती है

ईवी की कीमत 12.50 लाख रु से कम हो सकती है

सीएनबीसी चैनल के साथ बातचीत में चंद्र कि तरफ से कहा गया टाटा मोटर्स बहुत ही शीर्घ बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। ये कार टाइगर ईवी से निचले सेगमेंट की होगी। इस कार की शुरुवाती कीमत की बात करें तो ये कार टाइगर ईवी की शुरुवाती कीमत 12.5 लाख रुपये है। आने वाली कार हैचबैक हो सकती है, जिसकी कीमत बेहद ही कम होगी। उनकी तरफ से कहा गया कि चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी 50 हजार ईवी की बिक्री का टारगेट लेकर चल रही है।

10 गुना अधिक बढ़ा मार्केट पिछले 3 वर्ष में

10 गुना अधिक बढ़ा मार्केट पिछले 3 वर्ष में

चंद्र ने कहा कि ईवी सेक्टर वित्त वर्ष 2019 में दो हजार गाड़ियों के स्तर पर था और यह 10 गुना तक पिछले 3 वर्षो में बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक वित्तीय वर्ष 2023 के लिए 20 हजार से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है, जो आंकड़ा को वित्तीय वर्ष 2022 से मिलाकर देखे तो ये लगभग बराबर ही है। ईवी गाड़ियों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 50 हजार से अधिक हो सकती है।

50 हजार से अधिक गाड़ियों को वर्ष 23 ने बेचने का लक्ष्य

50 हजार से अधिक गाड़ियों को वर्ष 23 ने बेचने का लक्ष्य

उन्होंने कहा अभी तक कंपनी ने 17 हजार ईवी गाड़ियां बेची हैं और उनका लक्ष्य 50 हजार से अधिक गाड़ियों को बेचने का है। वित्त वर्ष 2023 के लिए बेचने का। टाटा मोटर्स, फोर्ड के साणंद प्लांट के इस्तेमाल के लिए एक प्लानिंग पर काम कर रही है। कंपनी इस प्लांट से 3 लाख यूनिट की अतिरिक्त क्षमता प्राप्त करने का प्रयास कर रहें है।

English summary

Wait is over Tata is bringing the cheapest electric car know the price

If we talk about the biggest challenge in the market of electric cars, then their biggest challenge is its increased prices. Now Tata Motors is preparing to bring the country's cheapest electric car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X