For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vodafone यूजर्स को तोहफा, कंपनी ने बढ़ा दी इस प्लान की वैधता

वोडाफोन अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान में लगातार बदलाव कर रही है। वोडाफोन लगातार अपन कस्टमर्स के लिए बेहतर प्लान्स लाने की कोशिश कर रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: वोडाफोन अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान में लगातार बदलाव कर रही है। वोडाफोन लगातार अपन कस्टमर्स के लिए बेहतर प्लान्स लाने की कोशिश कर रहा है। अब टेलिकॉम कंपनी ने 129 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में इजाफा किया है। इससे पहले कंपनी ने 499 रुपये के प्लान को लॉन्च किया था और 555 रुपये के प्लान में बदलाव किया था। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को 24 दिन कर दिया गया है। यह प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च हुआ था। Vodafone का बंपर ऑफर, रिचार्ज करने पर मिलेगा 2500 रु तक का कैशबैक ये भी पढ़ें

इस प्‍लान में म‍िलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा

इस प्‍लान में म‍िलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा

मालूम हो कि तीनों प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों में वोडाफोन सबसे ज्यादा संख्या में प्रीपेड प्लान ऑफर करता है और हर हफ्ते यह सूची बढ़ रही है। वोडाफोन ने कुछ महीनों पहले 129 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था। अब प्लान कुछ सर्किल जैसे मुंबई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 24 दिन के लिए बेनेफिट दे रहा है और राजस्थान में 21 दिन की वैलिडिटी है। कुछ सर्किल में प्लान में अभी भी 14 दिन की वैलिडिटी है, लेकिन कंपवनी जल्द ही इसे बढ़ाकर 24 दिन कर सकती है।

वोडाफोन के 129 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में भारत के अंदर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनेफिट मिल रहा है। इसके अलावा 300 एसएमएस और 2जीबी डेटा मिलेगा। इसमें यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप का 999 रुपये वाला एक्सेस भी शमिल है। इस प्रीपेड प्लान का मुख्य फायदा यह है कि इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। 24 दिन के लिए ग्राहकों इसमें भारत के अंदर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कोई FUP लिमिट नहीं है।

जियो का 98 रु के प्लान वोडाफोन को देगी कड़ी टक्कर

जियो का 98 रु के प्लान वोडाफोन को देगी कड़ी टक्कर

जानकारी दें कि वोडाफोन ने इससे जियो के 98 रुपये के प्लान को टक्कर दी है। हालांकि, वोडाफोन जियो से आगे निकल गया है क्योंकि वह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनेफिट दे रही है। वहीं दूसरी तरफ, जियो 98 रुपये के प्लान में सिर्फ अपने नेटवर्क में फ्री वॉयस कॉलिंग दे रही है और दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए यूजर्स को IUC टॉप-अप का इस्तेमाल करना होगा। वोडाफोन का 129 रुपये के रिचार्ज में यह बदलाव अभी कुछ चुनिंदा सर्किल में लागू होगा जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मुंबई शामिल हैं।

Airtel : लांच किए इंटरनेशनल प्लान, जानिए फायदे ये भी पढ़ेंAirtel : लांच किए इंटरनेशनल प्लान, जानिए फायदे ये भी पढ़ें

एयरटेल के 149 रुपये के प्लान

एयरटेल के 149 रुपये के प्लान

व‍हीं दूसरी ओर एयरटेल के 149 रुपये के प्लान से इसकी तुलना करें तो हम देखते हैं कि उसमें भी लगभग यही सुविधाएं मिल रही हैं। एयरटेल के इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मुफ्त है। इसके साथ ही 2जीबी डेटा और 300 एसएमएस भी मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह स्कीम दिल्ली-एनसीआर के लिए है।

एयरटेल और वोडाफोन का धमाका : मात्र 19 रुपये में मिल रही फ्री कॉलिंग और डेटा ये भी पढ़ेंएयरटेल और वोडाफोन का धमाका : मात्र 19 रुपये में मिल रही फ्री कॉलिंग और डेटा ये भी पढ़ें

English summary

Vodafone Will Get Unlimited Calling With More Validity Than Before In Plan Of 129

Vodafone has changed the plan for Rs 129, In this plan, consumers get more validity first।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X