For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वोडाफोन ने लांच किए 2 नए प्लान, एक है महंगा तो दूसरा काफी सस्ता

वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए अकसर नए नए प्लान लेकर आती रहती है। टेल‍ि‍कॉम सेक्‍टर में कॉम्पटीशन के चलते कंपनियां सस्ते से सस्ता प्लान ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए अकसर नए नए प्लान लेकर आती रहती है। टेल‍ि‍कॉम सेक्‍टर में कॉम्पटीशन के चलते कंपनियां सस्ते से सस्ता प्लान ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। कंपनियां कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देकर यूजर्स को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 99 रुपये और 555 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने 99 रुपये और 555 रुपये की कीमत वाले इन प्रीपेड प्लान्स डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है। तो चल‍िए आपको बता दें कि वोडाफोन के इन नए प्लान्स में क्या कुछ ऑफर किया जा रहा है। शुरू होने वाली है फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल, मिलेगी 80 प्रतिशत तक की छूट ये भी पढ़ें

 

जानि‍ए वोडाफोन के दो नए प्‍लान की खासि‍यत

जानि‍ए वोडाफोन के दो नए प्‍लान की खासि‍यत

वोडाफोन का 99 रुपये वाला प्लान
99 रुपये की कीमत में आने वाले इस प्लान में 18 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर किया किया जा रहा है। डेटा की बात करें तो इस प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 1जीबी डेटा मिलता है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें वोडाफोन प्ले के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ 999 रुपये का जी5 सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। वोडाफोन का यह नया प्लान अभी कोलकाता, ओडीशा, राजस्थान, तमिलनाडु, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के साथ पश्चिम बंगाल में उपलब्ध है।

वोडाफोन का 555 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर जा रहा है। यह प्लान किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वोडाफोन का यह प्लान अभी केवल मुंबई में ही उपलब्ध है।

 

जानि‍ए वोडाफोन के 99 रु और 555 रु में क्या है फर्क
 

जानि‍ए वोडाफोन के 99 रु और 555 रु में क्या है फर्क

वोडाफोन द्वारा लॉन्च किए गए 99 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें तो यह काफी हद तक एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान की तरह है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं, 99 रुपये वाले प्लान में 18 दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। जबकि दूसरी तरफ 555 वाले प्लान को अगर देखें तो इसे टेलिकॉम कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे 598 रुपये वाले प्लान का सस्ता वर्जन कहा जा सकता है। 598 रुपये वाले प्लान्स में जहां 84 की वैलिडिटी के साथ 1.5जीबी डेटा मिलता है, वहीं, वोडाफोन के 555 रुपये वाले प्लान में कंपनी 70 दिन की वैलिडिटी और 1.5जीबी डेली डेटा दे रही है।

वोडाफोन के हाल ही में उतारा 4 नए प्रीपेड प्लान

वोडाफोन के हाल ही में उतारा 4 नए प्रीपेड प्लान

दूसरी ओर बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने 269 रुपये, 199 रुपये, 129 रुपये और 24 रुपये वाले 4 नए प्रीपेड प्लान को उतारा था।
269 रुपये वाले प्लान के साथ 4जीबी डेटा, 600 एसएमएस दिए जाते हैं और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
199 रुपये वाले प्लान के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। बता दें कि वोडाफोन प्‍लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है।
129 रुपये वाले प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है।
24 रुपये रुपये वाले प्लान की बात करें तो वोडाफोन के इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है, इस प्लान के साथ 100 मिनट्स ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट्स दिए जाते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्री कॉलिंग रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक एक्टिव रहेगी।

English summary

Vodafone Launches 2 New Plans One Is Expensive And The Other Is Much Cheaper

Vodafone has launched two new prepaid plans of Rs 99 and Rs 555 for its prepaid users, Many benefits will be found in this।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X