For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vodafone के इस रिचार्ज प्‍लान में रोज म‍िलेगा 4GB डाटा, Jio और Airtel को म‍िलेगी टक्‍कर

वीआई नए ग्राहकों को लुभाने और मौजूदा ग्राहकों को बरकरार रखने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। कंपनी इस कड़ी में एक से एक बढ़‍िया प्‍लान ऑफर कर रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: वीआई नए ग्राहकों को लुभाने और मौजूदा ग्राहकों को बरकरार रखने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। कंपनी इस कड़ी में एक से एक बढ़‍िया प्‍लान ऑफर कर रही है। वोडाफोन देश में कई प्रकार के प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की पेशकश करती है। आपको वोडाफोन के 449 रुपये में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको यह बताएंगे कि वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में कैसे फीचर्स मिलते हैं और इसी कीमत में एयरटेल और रि‍लायंस जियो कैसे-कैसे फीचर्स वाले प्लान की पेशकश करती हैं। Airtel, Vi और Jio : 1 साल की वैलिडिटी में चेक करें कौन दे रहा ज्‍यादा फायदा

Vodafone के इस रिचार्ज प्‍लान में रोज म‍िलेगा 4GB डाटा

एयरटेल, जियो से कई गुना बेहतर वोडाफोन
अगर तीनों रिचार्ज प्लान की तुलना करें तो इस कीमत के आसपास आने वाले इन तीनों कंपनियों के प्लान वैसे तो लगभग एक जैसे हैं, लेकिन प्रतिदिन डेटा के मामले में वोडाफोन आइडिया काफी बेहतर है। वोडाफोन आइडिया प्रतिदन 4 जीबी डेटा दे रहा है, जबक‍ि ज‍ियो और एयरटेल प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रहे हैं। वहीं इसी कीमत में एयरटेल काफी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। तो चल‍िए बताते है कि प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेटा बेनिफिट और एसएमएस समेत मिलने वाली सभी चीजों के बारे में।

 वोडाफोन 449 रुपये में 4 जीबी डेटा प्रति दिन

वोडाफोन 449 रुपये में 4 जीबी डेटा प्रति दिन

वोडाफोन आइडिया के 449 रुपये में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को ये फायदे मिलते हैं। अगर सबसे पहले इस प्लान की वैधता की बात की जाए तो वीआई के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिन की है। डेटा की बात करें तो इस रिचार्ज प्लान में 4 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इन सब से अलग इसमें जी5 ऐप और वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 जियो का 444 रिचार्ज पर कुल 112 जीबी डेटा

जियो का 444 रिचार्ज पर कुल 112 जीबी डेटा

बात करें अगर दूसरे टेल‍िकॉम कंपनी की तो र‍िलायंस जियो के पास भी इसी रेंज में जबरदस्‍त प्‍लान है। कंपनी के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 2 जीबी प्रति दिन के हिसाब से कुल 112 जीबी डेटा मिलता है, जिसके बाद में 64kbps की स्पीड से डेटा चलता है। वहीं अगर वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 56 दिन है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदन मिलते हैं। वहीं इस प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 एयरटेल 449 प्‍लान पर 2 जीबी डेटा दे रहा

एयरटेल 449 प्‍लान पर 2 जीबी डेटा दे रहा

भारती एयरटेल की बात करें तो इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है। वहीं अगर वैधता की बात की जाए तो एयरटेल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। वहीं अगर वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 56 दिन है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में अमेजन प्राइम का 30 दिन के लिए मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, फ्री हेलो ट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, Wynk म्यूजिक फ्री, फ्री ऑनलाइन कोर्स और फास्‍टैग पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।

English summary

Vodafone Idea Prepaid Recharge Plan Coming For Rs 449 Will Get Up To 4gb Data

Vodafone Idea prepaid recharge plan coming at Rs 449 offers customers many benefits.
Story first published: Tuesday, January 19, 2021, 16:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X