For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कर्मचारियों को भागने से रोकने के लिए ये कंपनी दे रही एक्ट्रा वेतन, जानिए मामला

वोडाफोन आइडिया ने अपने कर्मचारियों को एंड ईयर के दौरान बड़ा तोहफा दिया है। वोडाफोन आइडिया ने सीनियर लेवल पर अपने कर्मचारियों को नवंबर महीने से एक्स्ट्रा सैलरी देने का ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: वोडाफोन आइडिया ने अपने कर्मचारियों को एंड ईयर के दौरान बड़ा तोहफा दिया है। वोडाफोन आइडिया ने सीनियर लेवल पर अपने कर्मचारियों को नवंबर महीने से एक्स्ट्रा सैलरी देने का ऐलान किया है।

कर्मचारियों को भागने से रोकने के लिए कंपनी देगी एक्ट्रा वेतन

देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया इस समय एक अजीब से संकट से जूझ रही है। कंपनी से जॉब छोड़कर जाने वाले स्टाफ की संख्या लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने इस तरह का नुकसान रोकने के लिए अपने स्टाफ को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देने की पेशकश की है। वोडाफोन-आइडिया के सीनियर लेवल के अधिकारी भी पिछले कुछ दिनों में कंपनी की खराब होती स्थिति की वजह से नौकरी छोड़कर जा रहे हैं। वोडाफोन-आइडिया अपने उन्हीं स्टाफ को एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी दे रही है।

कर्मचारियों को भागने से रोकने के लिए ये कंपनी दे रही एक्ट्रा वेतन

कर्मचारियों को भागने से रोकने के लिए ये कंपनी दे रही एक्ट्रा वेतन

दरअसल, वोडाफोन आइडिया कंपनी में इस समय हाई लेवल पर काफी भगदड़ मची हुई है, इसे रोकने के लिए मैनेजमेंट ने अपने सीनियर लेवल के कर्मचारियों को नवंबर से सैलरी के साथ अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है। हालांकि एक्स्ट्रा सैलरी के रूप में वोडाफोन कर्मचारियों को क्या दिया जाएगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है। वोडाफोन आइडिया ने इसके साथ ही मार्केटिंग डायरेक्टर अवनीश खोसला के प्रमोशन की घोषणा की है। कंपनी ने भगदड़ को रोकने के लिए अवनीश खोसला को मार्केटिंग डायरेक्टर से चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनाने का ऐलान किया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि चीफ मार्केटिंग ऑफिसर की पोस्ट पिछले दो सालों से खाली थी।

 इन्‍हें म‍िलेगा एक्स्ट्रा सैलरी
 

इन्‍हें म‍िलेगा एक्स्ट्रा सैलरी

जानकारी के मुताबिक, हालांकि वोडाफोन आइडिया ने सीनियर लेवल के कर्मचारियों को सैलरी के साथ एक्स्ट्रा अनुदान देने की घोषणा के साथ कुछ शर्तें भी तय की है। शर्तों के मुताबिक, कंपनी उन्हीं सीनियर कर्मचारियों को सैलरी के साथ अतिरिक्त अनुदान देगी जो वोडाफोन कर्मचारी 31 मार्च, 2021 तक कंपनी छोड़कर नहीं जाएंगे। यानी एक्स्ट्रा सैलरी लेने वाले कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक कंपनी से इस्तीफा नहीं दे पाएंगे। अगर कर्मचारी 31 मार्च से पहले इस्तीफा देते हैं तो कंपनी द्वारा दी गई अतिरिक्त अनुदान काट लिया जाएगा।

 इस वजह से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई

इस वजह से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई

वहीं इस बात की भी जानकारी म‍िली है कि काफी सीनियर कर्मचारी कंपनी से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके बाद वोडाफोन में हंगामा मच गया है। इस भगदड़ को रोकने के लिए कंपनी की तरफ से यह ऑफर दिए गए हैं। बता दें कि रिलायंस जियो के आने के बाद वोडाफोन की हालत काफी खराब हो गई है। अभी सितंबर में खबर आई थी कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजीव ठक्कर को उनके मौजूदा तीन साल के कार्यकाल के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी वार्षिक आम सभा की सूचना में कहा है कि वोडाफोन आइडिया ठक्कर के कंपनी के काम के चलते होने वाले खर्चे वहन कर सकती है। वोडाफोन आइडिया ने ठक्कर को बलेश शर्मा के इस्तीफे के बाद ठक्कर को तीन साल के लिए अपना प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया था। कंपनी के इस ऐलान के बाद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई थी।

Bank कर्मचारी आखिरकार 15 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी पर माने, जानें कब से मिलेगा ये भी पढ़ें Bank कर्मचारी आखिरकार 15 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी पर माने, जानें कब से मिलेगा ये भी पढ़ें

English summary

Vodafone Idea Gives Extra Month's Salaries To Employees

Vodafone Idea announced to give extra salary to its senior employees, know what is the major reason.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X