For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vodafone लेकर आया जबरदस्त प्‍लान, 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

एक बार फिर से वोडाफोन ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए बाजार में नया प्रीपेड प्लान उतारा है। या यूं कहें कि वोडाफोन आए दिन अपने प्लान में बदलाव करने के साथ ही नए प्लान बाजार में उतार रही है।

|

नई दिल्‍ली: एक बार फिर से वोडाफोन ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए बाजार में नया प्रीपेड प्लान उतारा है। या यूं कहें कि वोडाफोन आए दिन अपने प्लान में बदलाव करने के साथ ही नए प्लान बाजार में उतार रही है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनियां आजकल अधिक डेटा देने वाले प्लान पर फोकस कर रही हैं। हाल के दिनों में एयरटेल और जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए ऐसे ही कुछ प्लान दिए हैं। इसके बाद वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त प्रीपेड प्लान लेकर आया है।

 
वोडाफोन जबरदस्त प्‍लान, 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

यूजर्स 84 दिनों तक 3 जीबी डेली डाटा का लाभ
वहीं अब कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स की सुविधा के लिए 569 रुपये वाला एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो कि बाजार में पहले से मौजूद Airtel के 558 प्रीपेड से काफी मिलता-जुलता है। वोडाफोन के नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स 84 दिनों तक 3 जीबी डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके ​अलावा प्लान में साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं इस प्लान में ग्राहकों को बहुत सारे ऑफर्स भी मिलने वाले है।

यूजर्स को मिलेगा कुल 252 जीबी डेटा

यूजर्स को मिलेगा कुल 252 जीबी डेटा

वोडाफोन ने अपने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान के तहत 569 रुपये वाला हाई-एंड प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 3GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं, यानि प्लान की कुल अवधि में आपको 252GB डाटा प्राप्त होगा। इसके अलावा 100 एसएमएस डेली मिलेंगे। साथ ही इस नए प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्‍ले की भी सुविधा दी जा रही है, जिसे डाउनलोड करके यूजर्स लाइव टीवी चैनल्स और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट देख सकते हैं।

म‍िलेगी फ्री डाउनलोडिंग की सुविधा
वोडाफोन प्‍ले ऐप का गूगल प्‍ले स्‍टोर और एप्‍पल एप स्‍टोर पर फ्री डाउनलोडिंग की सुविधा के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा आप चाहें तो एसएमएस की जरिए भी इसका डाउनलोड लिंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन से एसएमएस प्‍ले लिखकर 199 पर मैसेज करना होगा, जिसके बाद आपको डायरेक्ट ऐप का लिंक मिल जाएगा।

एयरटेल के प्लान में भी 3 जीबी डेटा
 

एयरटेल के प्लान में भी 3 जीबी डेटा

वहीं दूसरी ओर एयरटेल के 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को बिना FUP limit के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स 3जीबी डेली डाटा और 100 एसएमएस डेली प्राप्त कर सकते है। इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिन है। वैलिडिटी के दौरान आपको कुल 246जीबी डाटा प्राप्त होगा। जबकि वोडाफोन के 569 रुपये वाले प्रीपेड में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 252जीबी डाटा मिल रहा है।

जियो भी लाया 555 रु का प्लान

जियो भी लाया 555 रु का प्लान

जियो के 555 रु कीमत वाला प्रीपेड प्लान ऑल-इन-वन कैटेगरी में आने वाला प्लान है। जियो देश भर में किसी भी अन्य जियो नंबर और लैंडलाइन कनेक्शन पर मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉल की सर्विस दे रहा है। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से IUC चार्ज कर रहा है। इस प्लान में 1000 फ्री मिनट की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के साथ 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 84 दिन है। साथ ही जियो ऐप, जियो टीवी, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

English summary

Vodafone Brought New Plan Unlimited Calling With 3GB Data

Vodafone has introduced a great plan from Jio, unlimited calling with 3 GB of data to customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X