For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio और Airtel : कॉल क्वालिटी में निकलीं खराब, जानें अच्छा कौन

|

नई दिल्ली। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने कॉल क्वालिटी को लेकर एक ग्राहकों का फीडबैक लिया था। बाद में इसे उसने अपने माईकॉलरडेसबोर्ड पर भी डाला। इस फीडबैक के आधार पर पता चला है कि रिलायंस जियो और एयरटेल कॉल क्विलिटी के मामले में निचले पायदान पर हैं। ट्राई ने डेटा यूजर्स के फीडबैक में 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को शामिल किया गया था।

Jio व Airtel : कॉल क्वालिटी में निकलीं खराब, जानें अच्छा कौन

जानिए टॉप पर कौन

ट्राई के इस ग्राहकों के फीडबैक में कॉल क्वालिटी के मामले में सबसे अच्छी कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) रही हैं। वोडाफोन आइडिया (वीआई) न सिर्फ रिलायंस जियो और एयरटेल बल्कि बीएसएनएल को भी पीछे छोड़ दिया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) के अनुसार, बीते महीने कॉल क्वालिटी के मामले में वोडाफोन आइडिया (वीआई) ग्राहकों की पहली पसंद रहा है।

ये थे कॉल क्वालिटी जानने के मानक

ट्राई के अनुसार, वॉइस कॉल क्वालिटी का यह डेटा यूजर्स के फीडबैक के आधार पर तैयार हुआ है। ट्राई ने इस फीडबैक का डिटेल अपने माईकॉल डेसबोर्ड पर जारी कर दिया है। इसमें 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को शामिल किया गया था।

जानिए किसको कितने नंबर मिले

इस जानकारी के अनुसार नवंबर में 4.9 एवरेज वॉइस क्वालिटी रेटिंग के साथ आइडिया पहले नंबर पर रही है। दूसरे नंबर पर वोडाफोन रही, जिसे औसत 4.6 रेटिंग मिली है। इसके बाद तीसरे नंबर पर बीएसएनएल रही, जिसकी औसत रेटिंग 4.1 रही। एयरटेल और रिलायंस जियो की औसत रेटिंग 3.8 रही और अंतिम स्थान मिला।

जानिए कौन किस तेजी से बना रहा ग्राहक

इसके अलावा रिलायंस जियो नए यूजर्स जोड़ने के मामले में भी थोड़ा पिछड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एयरटेल ने रिलायंस जियो से दोगुने से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। सितंबर में एयरटेल ने जहां 38 लाख नए वायरलेस ग्राहक बनाए, वही रिलायंस जियो ने 15 लाख ग्राहक बना पाए।

Jio, Airtel, Voda और BSNL के जोरदार प्लान, 1 साल तक नहीं करवाना होगा रिचार्जJio, Airtel, Voda और BSNL के जोरदार प्लान, 1 साल तक नहीं करवाना होगा रिचार्ज

English summary

Voda ahead in terms of call quality Reliance Jio lagged behind

Voda-Idea has been at the forefront of TRAI's call quality feedback, while BSNL got the second number.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 15:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X