For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vivo ने लॉन्च किए 2 ट्रिपल कैमरा सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

|

नयी दिल्ली। वीवो ने भारत में 15,000 रुपये से कम के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें वीवो वाई20 और वीवो वाई20आई शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन 28 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। मिलता-जुलता होने के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी इन दो फोनों में बहुत कम अंतर है, जिनमें मुख्य है दोनों फोन की रैम। वीवो वाई20 में 4जीबी रैम है, जबकि वीवो वाई20आई में 3 जीबी रैम दी गई है। वीवो ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 2-2 कलर ऑप्शंस में पेश किया है। एक बात और जो वीवो वाई20 और वाई20आई में समान है बैटरी। दोनों ही फोन्स में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही दोनों फोनों का मुख्य रियर कैमरा 13-मेगापिक्सेल का है। आइए जानते हैं कीमत और बाकी फीचर्स।

13000 रु से कम है कीमत

13000 रु से कम है कीमत

वीवो वाई20 को भारत में 12,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन को जिन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है उनमें ओब्सीडियन ब्लैक और डॉन व्हाइट शामिल हैं। वहीं वीवो वाई20आई को भारत में 11,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन को भी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें नेब्यूला और डॉन व्हाइट शामिल हैं।

क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

दोनों ही स्मार्टफोन काफी हद तक एक जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किए गए हैं। वीवो वाई20 और वाई20आई में 6.51 इंच की फुल हैलो व्यू डिस्प्ले दी गई है। इसमें 8 मोगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर द्वारा संचालित होते हैं। जैसा कि बताया गया वाई20 में 4 जीबी रैम है, जबकि वाई20आई में 3 जीबी रैम दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी भी है। दोनों फोन में अंतर यह है कि वीवो वाई20 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि वाई20आई को स्टैंडर्ड चार्जिंग (10 वाट) के लिए सपोर्ट मिलेगा। दोनों डिवाइसों में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

कैसा है कैमरा सेट-अप

कैसा है कैमरा सेट-अप

ऑप्टिक्स में देखें तो वीवो वाई20 और वीवो वाई20आई दोनों ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं जिसमें मुख्य कैमरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल वाला है। इसके अलावा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ दो अतिरिक्त 2 मेगापिक्सेल वाले कैमरे हैं। फ्रंट में फोन में एफ / 1.8 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा मोड में पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनोरमा, लाइव फोटो, स्लो-मो और प्रोफेशनल शामिल हैं। इन फोनों में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो शामिल हैं।

Samsung ऑफर : टूटे स्क्रीन वाले मोबाइल के बदले नया लेने पर 5000 रु तक की छूटSamsung ऑफर : टूटे स्क्रीन वाले मोबाइल के बदले नया लेने पर 5000 रु तक की छूट

English summary

Vivo launched 2 smartphones y20 and y20i know the price and features

Vivo Y20 has 4 GB RAM, while Vivo Y20i has 3 GB RAM. Vivo has introduced both these smartphones in 2-2 color options. One more thing which is similar to Vivo Y20 and Y20i is the battery.
Story first published: Wednesday, August 26, 2020, 18:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X