For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Visa Free Countries 2023 : इन देशों में अब कर सकेंगे बिना वीजा यात्रा, जानिए नाम

|
इन देशों में अब कर सकेंगे बिना वीजा यात्रा, जानिए नाम

Visa Free Countries: कई सारे देश है। जहां पर घूमने जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन करना पड़ता है और वीजा को प्राप्त करना इतना आसान भी नहीं होता है। जिस वजह से कई बार व्यक्ति अपने विदेश घूमने जाने का प्लान ही कैंसल कर देता है। अगर आप भी विदेश घूमने जाने के बारे में सोच रहे है, तो फिर आज की यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। आज हम आपको उन देशों के बारे में जानकारी दे रहे है। जिन देशों में आप बिना वीजा के जा सकते हैं। यह पर आपको केवल अपने फोटो पहचान पत्रों में से एक की जरूरत होगी। अगर आपकी आयु 15 वर्ष से कम है और आपकी आयु 65 वर्ष से अधिक है, तो फिर केवल आधार कार्ड से ही भूटान और नेपाल जैसे देशों में जा सकते हैं।

Business Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआतBusiness Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

कैसे जाएं भूटान और नेपाल

कैसे जाएं भूटान और नेपाल

अगर आप घूमने भूटान जाना चाहते है और आप भूटान जाने की योजना बना रहे है, तो फिर इसके लिए आपके पास बस एक वोटर आईडी होना जरूरी है और बच्चों को अपने जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। वहीं, अगर आप नेपाल घूमना जाते है, तो फिर इसके लिए नेपाल की एडवाइजरी के अनुसार, इंडियंस को केवल एक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है, जो उनकी भारतीय नागरिकता होना साबित करे। जिसके लिए आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

इन देशों में भारतीय पासपोर्ट से कर सकते हैं सफर

इन देशों में भारतीय पासपोर्ट से कर सकते हैं सफर

बारबाडोस एक बेहद ही खूबसूरत देशों में से एक है। इस देश में आप बिना वीजा के 90 दिनों तक रहने की परमिशन है। वहीं, फिजी देश अपने अपनी सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है। आप फिजी में बिना वीजा के 120 दिनों तक रह सकते हैं। अगर आप मॉरीशस घूमने की योजना बना रहे है, तो फिर आप मॉरीशस में बिना वीजा के 90 दिनों तक रह सकते है।

Explainer: Airport में लंबी लाइन से छुटकारा,Boarding Pass की भी जरुरत नहीं |Digi Yatra| Good Returns
अन्य देशों के नाम जहां भारतीय पासपोर्ट से कर सकते हैं सफर

अन्य देशों के नाम जहां भारतीय पासपोर्ट से कर सकते हैं सफर

भूटान, जमैका, युगांडा, कजाखस्तान, मॉरीशस, सेशेल्स, थाईलैंड, केन्या, मालदीव, म्यांमार, श्रीलंका, केन्या, मकाओ, कतर, कंबोडिया, जिम्बाब्वे और ईरान में दुनिया भर में 58 यात्रा स्थान हैं। इन स्थानों में आप बिना वीजा के सफर कर सकते है।

English summary

Visa Free Countries 2023 Now you can travel without visa in these countries know the names

There are many countries. Where one has to apply for a visa to visit and it is not so easy to get a visa. Because of which many times a person cancels his plan to go abroad.
Story first published: Saturday, January 28, 2023, 16:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X