For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Virat Kohli : सबसे अधिक पैसा कमाने वाले एथलीटों में अकेले भारतीय, जानिए कमाई

|

नयी दिल्ली। क्रिकेट के मौदान पर अपने बल्ले से दम कमाल करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और कारनामा कर दिया है। क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली 2.6 करोड़ डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपये) की कुल कमाई के साथ फोर्ब्स की दुनिया के 100 सबसे अधिक कमाई वाले एथलीटों की सूची में एकमात्र भारतीय बने हैं। फोर्ब्स की 2020 की सूची में उन्हें 66वां स्थान मिला। इस लिस्ट से भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी तक बाहर हैं। ये लिस्ट पिछले 12 महीनों की कमाई के आधार पर तैयार की गई है। पिछले 12 महीनों में कोहली की कमाई करीब 196 करोड़ रुपये रही है। बता दें कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में पिछले साल कोहली 100वें नंबर पर रहे थे। इस साल उन्होंने 34 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। आइये जानते हैं और कौन कौन है इस साल टॉप 10 में शामिल।

कमाई के मामले में ये हैं टॉप 10 एथलीट :

कमाई के मामले में ये हैं टॉप 10 एथलीट :

1. रोजर फेडरर (टेनिस) - 10.63 करोड़ डॉलर
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल) - 10.5 करोड़ डॉलर
3. लियोनेल मेसी (फुटबॉल) - 10.4 करोड़ डॉलर
4. नेमार (फुटबॉल) - 9.55 करोड़ डॉलर
5. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल) - 8.82 करोड़ डॉलर
6. स्टीफल करी (बास्केटबॉल) - 7.44 करोड़ डॉलर
7. केविन डुरंट (बास्केटबॉल) - 6.39 करोड़ डॉलर
8. टाइगर वुड्स (गोल्फ) - 6.23 करोड़ डॉलर
9. किर्क कजिंस (फुटबॉल) - 6.05 करोड़ डॉलर
10. कार्सन वेंट्स (फुटबॉल) - 5.91 करोड़ डॉलर

पिछले साल कितनी की कोहली की कमाई

पिछले साल कितनी की कोहली की कमाई

जैसा कि बताया कि पिछले साल कोहली इस लिस्ट में 100वें नंबर पर रहे थे। पिछले साल उनकी कमाई 2.5 करोड़ डॉलर बताई गई थी। हालांकि 2018 में उनकी कमाई 2.4 करोड़ डॉलर थी, मगर तब वे 83वें नंबर पर रहे थे। यानी पिछले साल इनकम बढ़ने के बावजूद वे 17 पायदान फिसल गए थे। मगर इस साल उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ है और उनकी रेकिंग भी सुधरी है।

कैसे हुई कोहली की कमाई

कैसे हुई कोहली की कमाई

31 वर्षीय कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सालाना 10 लाख डॉलर का रिटेंशन मिलता है। वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सबसे अधिक भुगतान किए जाने टॉप तीन क्रिकेटरों में शामिल हैं। विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं से मिली पुरस्कार राशि कोहली की कमाई में लगभग 10 लाख डॉलर का योगदान करती है। इस कैटेगरी में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज आदि पुरस्कार शामिल हो सकते हैं। कोहली को असल कमाई होती है विज्ञापनों से। कोहली भारत में ऑडी, कोलगेट-पामोलिव, फ्लिपकार्ट, गूगल, हीरो मोटोकॉर्प, प्यूमा, उबेर, वैल्वोलिन जैसे ब्रांडों के विज्ञापन से सबसे अधिक कमाई करने वाली हस्तियों में से एक है। फोर्ब्स के अनुसार वह केवल एंडोर्समेंट के माध्यम से ही कुल 2.4 करोड़ डॉलर कमाते हैं। कोहली के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 13.4 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स है, जो भारत में उन्हें सबसे आकर्षक ब्रांड एंडोर्समेंट वाले व्यक्तियों में से एक बनाते हैं।

Pakistan की पूरी टीम के मुकाबले 11 गुना कमाते हैं Virat Kohli, जानिए सैलेरीPakistan की पूरी टीम के मुकाबले 11 गुना कमाते हैं Virat Kohli, जानिए सैलेरी

English summary

Virat Kohli only Indian among the highest earning athletes know earning

Cricket superstar Virat Kohli became the only Indian in Forbes' list of the 100 highest-grossing athletes in the world, with a total gross of $ 26 million (about Rs 196 crore).
Story first published: Saturday, May 30, 2020, 18:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X