For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Virat kohli लगातार चौथे साल बने सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे। इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे। इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का है। जी हां क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे। बात करें अगर तीसरे स्थान की तो इस पर हिंदी फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का नाम है।

Virat kohli लगातार चौथे साल बने सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी

विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कमाई सुनकर आप रह जायेंगे हैरानविराट कोहली की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कमाई सुनकर आप रह जायेंगे हैरान

 लगातार चौथे साल कोहली सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने

लगातार चौथे साल कोहली सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने

बता दें कि ब्रांड मूल्यांकन में महारत रखने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2020 के लिए शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की सूची में सिर्फ कोहली फिल्म उद्योग से बाहर के हैं और इनमें सिर्फ दो महिलाएं हैं। इस बात की भी जानकारी दी गई कि 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य यथावत बना रहा, जबकि शीर्ष 20 सेलिब्रिटी ने अपने कुल मूल्य का पांच प्रतिशत या करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिया। कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने हुए हैं।

 अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 प्रतिशत की बढ़त

अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 प्रतिशत की बढ़त

इतना ही नहीं कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है। वहीं अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं। रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

 दीपिका पादुकोण भी ल‍िस्‍ट में शामिल

दीपिका पादुकोण भी ल‍िस्‍ट में शामिल

डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के छठे संस्करण के मुताबिक 2020 में शीर्ष 20 हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य एक अरब अमरीकी डालर था, जो 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है। इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं।

Mahendra Singh Dhoni : क्रिकेटर से सीधे बने किसान, जानिए मुनाफे का गणित Mahendra Singh Dhoni : क्रिकेटर से सीधे बने किसान, जानिए मुनाफे का गणित

English summary

Virat Kohli Became The Most Valuable Indian Celebrity For The Fourth Consecutive Year

Cricketer Virat Kohli was the most valuable Indian celebrity for the fourth consecutive year in 2020 with a brand value of US $ 237.7 million.
Story first published: Friday, February 5, 2021, 10:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X