For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना का कहर : विजय माल्या को याद आया देश, कहा वापस ले लो पैसे

|

लंदन/नई दिल्ली। भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को अब शायदा कोरोना का डर सताने लगा है। इंग्लैंड में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। वहां पर प्रिंस चार्स और वहां के प्रधानमंत्री वोरिस जानसन तक कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। ऐसे में परेशान विजय माल्या को भारत की फिर से यादा आई है। उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट कर भारत सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह बैंकों का पूरा पैसा वापस करने को तैयार हैं। हालांकि वह यह बात कई बार कह चुके हैं, लेकिन कभी भी यह नहीं बताते हैं कि पूरा पैसा ब्याज और पेनाल्टी के साथ वापस करना चाहते हैं, या केवल मूल रकम। यही कारण है कि न भारत सरकार न ही बैंक उनकी बात को गंभीरता से ले रहे हैं। ध्यान रहे कि यूके में ही पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी भी हैं। यह वहां पर जेल में हैं। विजय माल्या भी जमानत पर हैं। यह भी जेल जा सकते हैं। ऐसे में इनको शायद डर सता रहा है कि कहीं वह ऐसे में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से पीड़ित न हो जाएं। इसी को लेकर इस बार उन्होंने एक साथ दो-दो ट्वीट किए हैं।

बैंकों और ईडी से जताई नाराजगी

बैंकों और ईडी से जताई नाराजगी

शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर अपना सारा कर्ज लौटाने की बात कहते हुए ट्विटर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बैंक और प्रवर्तन निदेशालय उनकी मदद नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह बैंकों का कर्ज वापस देने को तैयार हैं। बस उन्हें भारत आने की इजाजत दे दी जाए। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, जो किसी ने सोचा नहीं था। हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों का काम ठप हो गया है। सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग भी बंद है। इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और उसको पूरा वेतन दे रहे हैं। विजय माल्या का कहना है कि वह बैंकों का कर्ज वापस करने को तैयार हैं, लेकिन बैंक न तो पैसा लेने को तैयार हैं, और ना ही प्रवर्तन निदेशालय मदद को तैयार है। 

कई बार लगा चुके हैं ऐसी गुहार

ऐसा पहली बार नहीं है कि विजय माल्या ने ट्विटर के जरिए इस तरह पैसा वापस देने की पेशकश की हो। इसके पहले भी वह ऐसे ऑफर दे चुका हैं। गौरतलब है कि विजय माल्या 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में विफल रहने पर दो मार्च 2016 को भारत से फरार होकर लंदन में जा छिपे थे। उसने अब परिचालन से बाहर हो चुकी अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए यह कर्ज लिया था। विजय माल्या पर लंदन की अदालत में केस चल रहा है और वह अभी वहां पर जमानत पर हैं। 

यूके का कोरोना वायरस से बुरा हाल

यूके में हो चुकी हैं 1408 लोगों की मौत पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के 785,777 और महामारी ने अब तक 37,815 लोगों की जान ले ली है। अगर बात यूके की करें तो यहां पर अब तक 22,141 मामले सामने आए हैं और 1408 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रिंस चार्ल्‍स से लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी इस वायरस की चपेट में हैं। यूके के एक टॉप स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने सीएनएन को बताया है कि देश में लॉकडाउन को छह माह तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

नोटबंदी : एक्शन में मोदी सरकार, 10 हजार ज्वैलर्स को भेजा नोटिसनोटबंदी : एक्शन में मोदी सरकार, 10 हजार ज्वैलर्स को भेजा नोटिस

English summary

Vijay Mallya again tweeted about returning Kingfisher debt

Troubled by the rising outbreak of the Coronavirus in Britain, Vijay Mallya again spoke of paying the Kingfisher debt.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X