For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vi : 100 रु से शुरू होने वाले इन प्लान्स में मिलता 50 जीबी तक डेटा

|

नयी दिल्ली। वोडाफोन आइडिया अब नए ब्रांड वीआई के नाम से जानी जाती है। मगर ये कंपनी नये ब्रांड नाम के पहले से ही कई बदलाव करती रही है। वीआई ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई खास ऑफर लॉन्च किए हैं। वीआई की तरफ से एक से एक शानदार प्लान भी लाए गए हैं। प्रीपेड के अलावा वीआई के पास कई धमाकेदार पोस्टपेड प्लान्स भी हैं। वीआई के पोस्टपेड प्लान्स पहले से ही हर महीने अच्छी कासी डेटा लिमिट के साथ आते हैं, लेकिन जो लोग लिमिटेड डेटा से अधिक का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए कंपनी 2 शानदार डेटा पैक हैं। वीआई के ये प्लान भारती एयरटेल के ऐसे ही प्लान्स से काफी मिलते हैं। लेकिन वीआई इन प्लान्स में ज्यादा डेटा देती है।

कितनी है इन प्लान्स की कीमत

कितनी है इन प्लान्स की कीमत

वीआई पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो डेटा पैक की पेशकश करती है, जिनमें पहला 100 रुपये और दूसरा प्लान 200 रुपये का हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को 50 जीबी तक डेटा बेनेफिट मिलता है। आइए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

200 रु में 50 जीबी डेटा

200 रु में 50 जीबी डेटा

सभी वीआई पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पहले डेटा पैक की कीमत 100 रुपये है। इस प्लान में आपको अपने मौजूदा पोस्टपेड डेटा प्लान के ऊपर 20 जीबी डेटा बेनेफिट मिलता है। दूसरे पोस्टपेड डेटा पैक की कीमत 200 रुपये है। इस प्लान में आपको 50 जीबी डेटा बेनेफिट मिलता है। इसके मुकाबल एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को इतनी ही कीमतों पर क्रमश: 15 जीबी और 35 जीबी डेटा देती है। यानी वीआई आपको समान कीमतों पर 100 रु वाले प्लान में 5 जीबी और 200 रु वाले प्लान में 15 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है, जो कि फायदे का सौदा है।

वीआई के बाकी पोस्टपेड प्लान

वीआई के बाकी पोस्टपेड प्लान

वीआई के पास कुछ बहुत ही अच्छे पोस्टपेड प्लान हैं और उनमें से एक की कीमत 699 रुपये है। इसे वीआई एंटरटेनमेंट प्लस पोस्टपेड प्लान के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट मिलता है। इसमें आपको सभी नेटवर्कों पर मुफ्त वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस, अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन, वीआई मूवीज़ और टीवी सब्सक्रिप्शन बेनेफिट मिलता है। इसके अलावा जोमाटो पर खाना ऑर्डर करने पर 200 रुपये की छूट और एमपीएल ऐप पर 125 रु का कैश भी मिलता है।

महंगा है ये प्लान

महंगा है ये प्लान

699 रु वाला प्लान व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छा है। मगर वीआई का 699 रुपये के बाद आने वाला पोस्टपेड प्लान थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत 1,099 है। वैसे कंपनी मौजूदा उपयोगकर्ताओं को 399 रुपये का एक सस्ता पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही है।

BSNL : 106 रु और 107 रु के प्लान में मिलेगी 100 दिन की वैलिडिटी, जानिए डिटेलBSNL : 106 रु और 107 रु के प्लान में मिलेगी 100 दिन की वैलिडिटी, जानिए डिटेल

English summary

Vi Up to 50 GB data available in these plans starting from Rs 100

The first data pack is priced at Rs 100 for Vi Postpaid customers. In this plan you get 20 GB data benefit over your existing postpaid data plan. The second postpaid data pack costs Rs 200. In this plan you get 50 GB data benefit.
Story first published: Monday, November 9, 2020, 16:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X