For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vi : आ गए नये 4 प्लान, मिलेगा 100 जीबी तक डेटा

|

नई दिल्ली, जुलाई 27। वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए 4 नए एंटरप्राइज पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। दरअसल कंपनी न केवल रिटेल ग्राहकों बल्कि कॉर्पोरेट ग्राहकों से भी कमाई करने के लिए कड़ी मेहनत और प्लानिंग कर रही है। इसी प्लान के तहत इसने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए 4 नए एंटरप्राइज पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लानों की कीमत 299 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये प्रति माह है। डेटा और वॉयस कॉलिंग बेनेफिट के साथ ही ये कॉर्पोरेट प्लान कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले 'बिजनेस प्लस' बेनेफिट्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्लानों की डिटेल।

 

Jio : 149 रु के पैक में दूसरों दे रही 22 जीबी डेटा ज्यादा, बाकी बेनेफिट भी हैं शानदारJio : 149 रु के पैक में दूसरों दे रही 22 जीबी डेटा ज्यादा, बाकी बेनेफिट भी हैं शानदार

299 रु वाला प्लान

299 रु वाला प्लान

वीआई के 299 रुपये प्लान में 30 जीबी मोबाइल डेटा और 3000 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जाएगी। बिजनेस प्लान बेनेफिट पर नजर डालें तो इनमें मोबाइल सिक्योरिटी, वीआई मूवी एंड टीवी वीआईपी, वीआई कॉलर ट्यून्स के माध्यम से प्रोफाइल ट्यून शामिल हैं।

349 रु वाले प्लान के बेनेफिट

349 रु वाले प्लान के बेनेफिट

वीआई के 349 रुपये वाले बिजनेस प्लान में 40 जीबी मोबाइल डेटा, 3000 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। अतिरिक्त बेनेफिट में मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग सॉल्यूशन, वीआई मूवी एंड टीवी वीआईपी, वीआई कॉलर ट्यून्स के माध्यम से प्रोफाइल ट्यून शामिल हैं।

399 रु वाला प्लान
 

399 रु वाला प्लान

वीआई के 399 रुपये वाले बिजनेस प्लान में आपको 60 जीबी मोबाइल डेटा, 3000 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। ये प्लान भी मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग सॉल्यूशन, वीआई मूवी एंड टीवी वीआईपी, वीआई कॉलर ट्यून्स के माध्यम से प्रोफाइल ट्यून जैसे अतिरिक्त बेनेफिट के साथ आता है।

499 रु वाला प्लान

499 रु वाला प्लान

वीआई के 499 रुपये वाले प्लान में सबसे अधिक 100 जीबी मोबाइल डेटा दिया जाता है। ये प्लान भी 3000 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट के साथ आता है। अतिरिक्त बेनेफिट में आपको मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग सॉल्यूशन, वीआई मूवीज एंड टीवी वीआईपी, वीआई कॉलर ट्यून्स के जरिए प्रोफाइल ट्यून्स और एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

एयरटेल ने प्लान किए अपग्रेड

एयरटेल ने प्लान किए अपग्रेड

वीआई ने अपने नये प्लानों का ऐलान एयरटेल द्वारा अपने पोस्टपेड प्लान को अपग्रेड करने के कुछ दिनों बाद किया है। पिछले हफ्ते, एयरटेल ने कॉर्पोरेट और रिटेल दोनों ग्राहकों के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स की घोषणा की थी। एयरटेल के नए कॉर्पोरेट प्लान्स 299 रुपये से शुरू होते हैं और 1599 रुपये तक जाते हैं। एयरटेल के नये प्लान्स में ग्राहकों को कम से कम 30 जीबी और अधिकतम 500 जीबी डेटा मिलता है। वहीं कंपनी के रिटेल प्लान्स की शुरुआत 399 रुपये से होती है। एयरटेल के नये 299 रुपये वाले प्लान में आपको 30 जीबी डेटा और असीमित कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। जबकि अतिरिक्त बेनेफिट्स में एयरटेल कॉल मैनेजर, विंक म्यूजिक ऐप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, शॉ एकेडमी (1 साल) का एक्सेस शामिल है। इसी तरह 349 रुपये वाले प्लान में 40 जीबी डेटा और असीमित कॉलिंग की पेशकश के अलावा एयरटेल कॉल, विंक म्यूजिक ऐप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, शॉ एकेडमी (1 साल) का एक्सेस दिया जाएगा।

English summary

Vi New 4 plans have arrived you will get data up to 100 GB

Vi's Rs 299 plan will get 30 GB mobile data and 3000 SMS. Along with this, customers will also be given unlimited voice calling.
Story first published: Tuesday, July 27, 2021, 17:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X