For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vi ने लॉन्च किए 8 नए ऐड-ऑन पैक, जानि‍ए क्‍या मिलेगें फायदे

लिकॉम कंपनी आए दिन नए प्रीपेड प्लान्स और ढेरों बेनिफिट्स वाले प्‍लान अपने यूजर्स को ऑफर कर रही हैं। यही वजह है कि टेलिकॉम मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: टेलिकॉम कंपनी आए दिन नए प्रीपेड प्लान्स और ढेरों बेनिफिट्स वाले प्‍लान अपने यूजर्स को ऑफर कर रही हैं। यही वजह है कि टेलिकॉम मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई अपने यूजर्स के ल‍िए 8 नए ऐड-ऑन पैक लॉन्च किए है।

 
Vi ने लॉन्च किए 8 नए ऐड-ऑन पैक, जानि‍ए क्‍या मिलेगें फायदे

Reliance Jio, Airtel और VI : जान‍िए ऑनलाइन नंबर पोर्ट करने का तरीका ये भी पढ़ें Reliance Jio, Airtel और VI : जान‍िए ऑनलाइन नंबर पोर्ट करने का तरीका ये भी पढ़ें

 ये हैं 8 नए ऐड-ऑन पैक

ये हैं 8 नए ऐड-ऑन पैक

वीआई ने नए अनलिमिटेड टॉकटाइम ऐड-ऑन पैक्स लॉन्च कर दिए हैं। इन ऐड-ऑन पैक्स में कंपनी यूजर्स को कई सारे फायदे दे रही है। इन नए प्लान्स के साथ स्टार टॉक, गेम्स, स्पोर्ट्स और कॉन्टेस्ट बेनिफिट मिल रहे हैं। कंपनी ने 8 नए प्लान्स का ऐलान किया है। ध्यान देने वाली बात है कि इन पैक को ऐड-ऑन कैटिगरी में लिस्ट किया गया है, लेकिन ये एक वैलिडिटी के साथ आते हैं। वीआई ने 32 रुपये, 42 रुपये, 43 रुपये, 52 रुपये, 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये और 103 रुपये वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं।

 जान‍िए प्‍लान पर म‍िलने वाले बेनिफिट्स
 

जान‍िए प्‍लान पर म‍िलने वाले बेनिफिट्स

32 रुपये वाले पैक में गेम्स बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं 42 रुपये वाला पैक स्पोर्ट्स बेनफिट व अनलिमिटेड टॉक टाइम ऑफर करता है और इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन है। 43 रुपये वाले पैक में कंपनी अनलिमिटेड टाकटाइम, 28 दिन वैलिडिटी और कॉन्टेस्ट जैसे बेनिफिट दे रही है। 52 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें स्टार टॉक बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है। इसके अलावा 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये और 103 रुपये वाले प्लान्स की वैलिडिटी 89 दिन है। गौर करने वाली बात है कि इन सभी प्लान में अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है यानी इनमें सिर्फ बेनिफिट्स का फर्क है।

 इन प्‍लान में म‍िलेगा ज्‍यादा वैलिडिटी

इन प्‍लान में म‍िलेगा ज्‍यादा वैलिडिटी

बता दें कि 62 रुपये वाला पैक गेम्स, 72 रुपये वाला पैक स्पोर्ट्स बेनिफिट ऑफर करता है। वहीं 73 रुपये वाले पैक के साथ कॉन्टेस्ट और 103 रुपये वाला पैक स्टार टॉक बेनिफिट के साथ आता है। वोडाफोन आइडिया यानी वीआई के इन सभी प्लान को देखें तो स्पष्ट है कि गेम्स बेनिफिट वाला ऐड-ऑन प्लान सबसे किफायती है। 28 दिन और 89 दिन वैलिडिटी वाले 32 दिन व 62 रुपये के ये प्लान सबसे फायदेमंद है। इन प्लान्स को वीआई की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।

1 नवंबर से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये जरूरी नियम, जान लें फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें1 नवंबर से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये जरूरी नियम, जान लें फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें

English summary

Vi Launches 8 New Add On Packs Will Get Unlimited Talk Time And Other Benefits

Vodafone-Idea has announced 8 new plans with unlimited talk time. Know the cost and characteristics of the plan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X