For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vi : Free में कैसे मिलता है VIP नंबर, यहां जानिए तरीका

|

Vi VIP Mobile Number : क्या आप वीआई (वोडाफोन आइडिया) के ग्राहक हैं? या इसके ग्राहक बनना चाहते हैं? अगर हां तो यह खबर आपके काम की है। वीआई प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को भी वीआईपी नंबर देती है, जिन्हें फैंसी नंबर भी कहा जाता है। यानी वीआई के ग्राहक कुछ स्पेशल मोबाइल नंबर भी हासिल कर सकते हैं। ये नंबर कूल और स्पेशल होते हैं। इन्हें हासिल करना आसान है। पर कुछ नंबर फ्री नहीं मिलते, बल्कि उनकी कुछ कीमत भी होती है। बाकी ये जो फैंसी नंबर हैं, इन्हें याद रखना आसान होता है। दूसरे इन नंबरों का प्रभाव काफी बेहतर होता है। आगे जानिए कि कैसे आप इन नंबरों को हासिल कर सकते हैं।

एशिया के सबसे बड़े स्लम Dharavi को डेवलप करेगा Adani Group, खर्च होंगे 5,069 करोड़ रुएशिया के सबसे बड़े स्लम Dharavi को डेवलप करेगा Adani Group, खर्च होंगे 5,069 करोड़ रु

कैसे जारी किया जाता है नंबर

कैसे जारी किया जाता है नंबर

आम तौर पर किसी भी फ़ोन नंबर का कॉम्बिनेशन एक यूजर को जारी किया जाता है। यदि वे नंबर छोड़ दे, बंद करा दे, या किसी वजह से सिम कैंसल हो जाए तो यह नंबर किसी और को जारी किया जाता है। अगर आप भी अपने प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन के लिए स्पेशल फैंसी नंबर चाहते हैं तो हम आपको आगे उसका तरीका बताएंगे।

कैसे मिलेगा नंबर

कैसे मिलेगा नंबर

इसके लिए सबसे पहले वीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर वहां न्यू कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करें और एक फैंसी नंबर चुनें। या आप myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर जा सकते हैं। वहां वीआईपी फैंसी नंबर का चयन करने के लिए पिनकोड और मोबाइल नंबर सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करें। फिर अगर आप प्रीपेड या पोस्टपेड जो भी कनेक्शन लेना चाहते हैं उसे चुनें। आगे जानिए बाकी प्रोसेस।

लिस्ट में चुनें नंबर

लिस्ट में चुनें नंबर

फिर आप जो वीआईपी फैंसी नंबर लेना चाहते हैं, उसे सर्च करें या वीआई की तरफ से पेश की जाने वाली मुफ्त नंबरों की लिस्ट में से कोई नंबर चुनें। आप मुफ्त प्रीमियम नंबरों में से कोई नंबर चुन सकते हैं। कुछ प्रीमियम नंबरों के लिए आपको 500 रुपये का भुगतान करना होगा। बाकी डिटेल दर्ज करें और अपना ऑर्डर देने के लिए अपना एडरेस भी दर्ज करें। फिर यदि पेड नंबर ले रहें हैं तो भुगतान प्रोसेस पूरी करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर अपनी प्रोसेस की पुष्टि करें। वीआईपी नंबर सीधे आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा।

जियो-एयरटेल भी देती हैं सर्विस
रिलायंस जियो और एयरटेल भी ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कनेक्शनों पर स्पेशल या वीआईपी नंबर चुनने की सुविधा देते हैं। आप बस उनकी साइट पर जाएं और वीआईपी नंबर प्राप्त करने के लिए करीबी सर्विस प्रोवाइडर के पास जा सकते हैं।

एक्स्ट्रा डेटा खत्म

एक्स्ट्रा डेटा खत्म

वीआई अपने कुछ प्लान्स पर फ्री में एक्स्ट्रा डेटा दे रही थी। मगर अब ये बेनेफिट खत्म करने जा रही है। जिन प्लान्स में यह फायदा मिलता रहा है वो 30 नवंबर से नहीं मिलेगा। इसके 1499 रु वाले प्लान में 50 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। 2899 रु वाले प्लान में 75 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। 3099 रु वाले प्लान में भी 75 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। इन प्लान्स के साथ मिलने वाले फ्री डेटा बेनेफिट 30 नवंबर तक ही वैलिड रहेंगे।

English summary

Vi How to get VIP number in Free know here the method

The combination of any phone number is issued to a user. If they leave the number, switch it off, or the SIM gets canceled for any reason, then this number is issued to someone else.
Story first published: Tuesday, November 29, 2022, 19:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X