For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, मई 26। यदि आप चाहें तो पूरे परिवार के लिए एक बिल की पेमेंट करके सबका मोबाइल एक्टिव रख सकते हैं। एक रिचार्ज से आपके पूरे परिवार को कॉलिंग-डेटा बेनेफिट मिल सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां फैमिली पोस्टपेड प्लान पेश करती हैं जो आपकी जरूरत के लिए बढ़िया हो सकते हैं। भारत में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पेश किए जाने वाले पोस्टपेड प्लान अलग-अलग कीमतों पर अलग-अलग बेनेफिट प्रदान करते हैं। हालाँकि, नेटवर्क प्रोवाइडर्स द्वारा पेश किए जाने वाले प्रीमियम प्लान डेटा और अन्य चीजों के मामले में कुछ बेहतरीन बेनेफिट भी मिलते हैं। यहां हम आपको वीआई (वोडाफोन आइडिया) के कुछ फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की जानकारी देंगे।

BSNL : ये 4 सस्ते प्लान उड़ा देंगे होश, लंबी होगी वैलडिटी और खूब मिलेगा डेटाBSNL : ये 4 सस्ते प्लान उड़ा देंगे होश, लंबी होगी वैलडिटी और खूब मिलेगा डेटा

चेक करें 699 रु वाले प्लान की डिटेल

चेक करें 699 रु वाले प्लान की डिटेल

ये वीआई का सबसे सस्ता फैमिली प्लान है। ये एक पोस्टपेड प्लान है। इसमें दो दो कनेक्शन उपयोग करने की सुविधा मिलती है। ये प्लान कुल 80 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें से 40 जीबी प्राइमरी कनेक्शन के लिए होता है, जबकि इतना ही डेटा सेकेंडरी कनेक्शन वाले यूजर को दिया जाता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3000 एसएमएस प्रति माह और 200 जीबी तक डेटा रोल ओवर बेनेफिट मिलता है। आपको वीआई मूवी एंड टीवी के एक्सेस के साथ जी5 का प्रीमियम एक्सेस मिलेगा।

चेक करें 999 रु वाले प्लान की डिटेल

चेक करें 999 रु वाले प्लान की डिटेल

वीआई के 999 रु वाले प्लान में तीन कनेक्शन तक यूज करने की सुविधा मिलती है। अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ये प्लान 220 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें 140 जीबी प्राइमरी यूजर, जबकि बाकी 40-40 जीबी डेटा अन्य दो कनेक्शन मिलता है। बाकी ये प्लान 3000 एसएमएस और 200 जीबी तक डेटा रोलओवर के साथ आता है। आपको अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, वीआई मूवीज एंड टीवी वीआईपी, जी5 और हंगामा म्यूजिक का एक्सेसम मिलेगा।

चेक करें 1299 रु वाले प्लान की डिटेल

चेक करें 1299 रु वाले प्लान की डिटेल

इसके 1299 रु वाले प्लान में कुल 5 कनेक्शन मिलते हैं। ये प्लान कुल 300 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है, जिसमें से प्राइमरी यूजर को 140 जीबी और बाकी को 40-40 जीबी डेटा मिलता है। आपको अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर महीने 3000 एसएमएस मिलते हैं। वहीं 200 जीबी तक डेटा रोलओवर के अलावा आपको अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल और जी 5 आदि का एक्सेस मिलता है।

वीआई का रेडएक्स प्लान

वीआई का रेडएक्स प्लान

वीआई अलग-अलग यूजर्स और परिवारों के लिए अलग-अलग पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है। फैमिली यूजर्स के लिए वीआई का सबसे हाई-एंड प्लान 2,299 रुपये के प्राइस टैग पर आता है और यह एक रेडएक्स प्लान है। वीआई के रेडएक्स प्लान कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन और कई बेनेफिट के साथ आते हैं। यह प्लान परिवार के 5 सदस्यों के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं और प्लान के प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन दोनों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ प्रति माह 3000 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

जियो का प्लान

जियो का प्लान

जियो इंडिविजुअल और पारिवारिक दोनों यूजर्स के लिए कई पोस्टपेड प्लान पेश करती है। इसका सबसे महंगा फैमिली पोस्टपेड प्लान 999 रुपये की कीमत पर आता है। जियो अपने 999 रुपये के प्लान के साथ तीन अतिरिक्त सिम कार्ड प्रदान करती है। ये प्लान कुल 200 जीबी डेटा बेनेफिट ऑफर करता है और 500 जीबी के डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है।

English summary

Vi entire family will get data calling benefit in one plan know how

Vi's Rs 999 plan offers the facility to use up to three connections. This plan comes with 220 GB data with unlimited calls. In this, 140 GB primary user, while the remaining 40-40 GB data is available for the other two connections.
Story first published: Thursday, May 26, 2022, 13:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X