For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vi : रिचार्ज पर मिलेगा हॉस्पिटल खर्च के लिए कवर, 60 हजार रु तक का होगा फायदा

|

नयी दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्पेशल बेनेफिट देने लगी हैं। जैसे कि एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर 4 लाख रु तक का इंश्योरेंस कवर देती है। अब वीआई (वोडाफोन आइडिया) भी एक खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने दो नये प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि इन प्लान्स में ग्राहकों को हॉस्पिटल खर्च के लिए कवर दिया जाएगा। इससे आपको 60 हजार रु तक का फायदा होगा। हॉस्पिटल खर्च के लिए कवर के अलावा वीआई यूजर्स को नये प्लान्स में डेटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट भी मिलेंगे। आगे जानिए प्लान्स की डिटेल।

कितनी है नये प्लान्स की कीमत

कितनी है नये प्लान्स की कीमत

वीआई के दो नये प्लान्स की कीमत 301 रु और 51 रु है। इनमें 301 रु वाला प्लान एक ऑल-इन-वन पैक है, जिसमें टॉकटाइम, डेटा और एसएमएस बेनेफिट मिलेंगे। मगर 51 रु वाले प्लान में आपको केवल एसएमएस बेनेफिट दिया जाएगा। हॉस्पिकेयर कवर एक नया एड-ऑन बेनेफिट है, जो फिलहाल इन्हीं दोनों पैक पर मिलेगा। जल्दी ही ये बेनेफिट अन्य प्लान्स पर भी दिया जा सकता है।

कितना मिलेगा हॉस्पिकेयर कवर

कितना मिलेगा हॉस्पिकेयर कवर

301 रु और 51 रु वाले दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हॉस्पिटल खर्च की बात करें तो रोजाना 1000 रु का कवर दिया जाएगा। ये कवर आदित्य बिड़ला बीमा देगी। यदि व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती किया जाता है तो डेली कवर 2000 रु का मिलेगा। मगर एक बार अधिकतम 10 दिनों के मेडिकल खर्च को ही कवर किया जाएगा। बता दें कि साल में अधिकतम 30 दिन तक का कवर मिलेगा। इस लिहाज से 60 हजार रु तक का फायदा हो सकता है।

रखा गया है आयु का नियम

रखा गया है आयु का नियम

मगर ये बेनेफिट सिर्फ 18 से 55 वर्ष तक के लोगों को मिलेगा। साथ ही आपकी नौकरी खतरनाक कैटेगरी में नहीं आनी चाहिए। जो लोग इन दोनों नियमों को पूरा करेंगे तो उन्हें ही रिचार्ज पर खास बेनेफिट का फायदा मिल सकता है।

301 रु वाले प्लान की डिटेल

301 रु वाले प्लान की डिटेल

वीआई के 301 रु वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ रोज 100 एसएमएस का बेनेफिट मिलेगा। यूजर्स को डेली 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा। इस पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर बेनेफिट भी दिया जाता है, जिससे यदि आप डेली खत्म न हो तो आप उसे वीकेंड पर खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा पैक में वीआई के बिंज ऑल नाइट डेटा बेनेफिट का भी फायदा मिलेगा। इसके तहत उपयोगकर्ता रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट ले सकते हैं। इसके अलावा आपको वीआई मूवी एंड टीवी क्लासिक का एक्सेस मिलेगा, जिससे असीमित फिल्में, ऑरिजिनल्स, लाइव टीवी और समाचार देखने की सुविधा मिलेगी।

51 रु वाले प्लान की डिटेल

51 रु वाले प्लान की डिटेल

वीआई के 51 रु वाले प्लान में सिर्फ एसएमएस बेनेफिट मिलता है। उपयोगकर्ताओं को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500 लोकल / नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इस पैक में इकलौता अन्य फायदा आदित्य बिड़ला बीमा का हॉस्पिकेयर बेनेफिट है, जिसके बारे में ऊपर बताया गया है।

एक रिचार्ज पर 437 दिनों तक चलेगा मोबाइल, Free कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 3 जीबी डेटाएक रिचार्ज पर 437 दिनों तक चलेगा मोबाइल, Free कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 3 जीबी डेटा

English summary

Vi cover for hospital expenses will be available on 2 plans benefit up to Rs 60000

Vi has brought a special offer. The company has launched two new prepaid plans. The special thing is that in these plans, customers will be covered for hospital expenses.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 14:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X